Share This Story !
काशीपुर 17 अक्टूबर 2023 9 दिन पूर्व एक है रात में अलग-अलग तीन घरों में अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान नगदी तथा आभूषण चोरी की घटना का खुलासा कल पुलिस ने चोरी गया सामान आभूषण तथा नजदीक बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दें कि 9 दिन पूर्व दिनांक 8 अक्टूबर 2023 की रात्रि को बंद पड़े घर में चोरी की घटना को को थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत पॉश कॉलोनी प्रकाश सिटी निवासी श्रीमती शिखा गौतम पत्नि विवेक गौतम निवासी एस-9 तथा संजय कुमार पुत्र लल्लुराम निवासी म0नं0 81 निवासीगण प्रकाश सिटी एवं थाना काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत रॉयल एन्क्लेव में बन्द घरों से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण तथा बर्तन चुरा लिये थे। घटना का अनाकरण बाजपुर कोतवाली में करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीoसीo ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह आई टी आई व कोतवाली काशीपुर के नेतृत्व में अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश व माल बरामदगी को लेकर पुलिस टीम का गठित की गयी ।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर घटना मे एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार जिस पर UK07AS-2926 नंबर की प्लेट लगी थी, घटनास्थल पर आती हुई व घटना के बाद वापस जाती हुई दिखाई दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा घटना मे प्रकाश में आयी हॉण्डा सिटी कार व संदिग्धों की तलाश, सुरागरसी पतारसी करते हुए मुरादाबाद रोड ठाकुरद्वारा में सीसीटीवी फुटैज चैक करने पर उक्त कार ठाकुरद्वारा से स्योहारा, नूरपुर, धनौरा, गजरौला को जाते हुए दिखाई दी गजरौला से आगे संदिग्धो द्वारा उक्त कार DL3CBA-5279 नंबर की नंबर प्लेट बदलकर लगायी हुई दिखाई दी।उक्त कार टॉल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर घटना से एक दिन पहले हापुड़ से मुरादाबाद आती जाती दिखाई दी।बृजघाट टॉल प्लाजा गढ़मुक्तेश्वर पर उक्त कार पर लगे फास्टैग कार्ड से वाहन स्वामी का नाम सुरेन्द्र सिहं पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम जहांगीरपुर जट्टारी रोड थाना जहांगीरपुर जनपद गोतमबुद्ध नगर (उ0प्र0) हाल पता सिद्धार्थ बिहार ब्रह्मपुत्र एन्कलेव 102, ब्लॉक 16 थाना विजयनगर गाजियाबाद (उ0प्र0) होना प्रकाश में आया। आगे उन्होंने बताया कि जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को कुचेसर रोड बुलन्दशहर से अभियुक्तगण सुरेन्द्र सिहं पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम जहांगीरपुर जट्टारी रोड थाना जहांगीरपुर जनपद गोतमबुद्ध नगर (उ0प्र0) हाल पता सिद्धार्थ बिहार ब्रह्मपुत्र एन्कलेव 102, ब्लॉक 16 थाना विजयनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश तथा राहुल पुत्र स्व0 राधाचरण निवासी नगला कटक थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण से जब थाने लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुल्म कबूल करते हुए चोरी किया गया समान तथा नगदी तथा आभूषणों में (1) 500/- रु0 20 नोट (कुल 10,000/-) रु0(1) एक अदद माईक्रोवेव अवन रंग काला,
(2) एक बड़े प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में एक स्टील की थाली डिजाईनदार, एक कांसे का लोटा, एक सफेद धातु का गिलास, एक तांबे का छोटा डिजाईनदार गिलास, एक डिजाइनदार सफेद धातु का कटोरा व एक भूरे रंग का बैग
(3) एक बड़े प्लास्टिक के डिब्बे में एक ग्रे हरे रंग का बैग, एक ताबे का लोटा(4) 500/- रु0 के 680 नोट (340,000/- रु0)(5) एक जोड़ी सफेद धातु की हजारा पायल डिजाईनदार(7) 02 जोड़ी पीली धातु के डिजाईनदार कान के झुमके व एक अंगूठी काले रंग की सफेद नग लगी व एक अंगूठी सफेद धातु की नीले नग लगी हुई
(8) सफेद धातु की एक जोड़ी हजारा पायल डिजाईनदार
(9) 02 पीली धातु की डिजाईनदार अंगूठी
(10) 03 पीली धातु के आयताकार बिस्किट
(11) घटना में प्रयुक्त हॉण्डा कार रजि0 नं0 DL3CBA-5279 तथा 500/- रु0 के 100 नोट (कुल 50,000/- रु0) आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। घटना में शामिल आरोपी मुकेश पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम नगला उग्रसैन थाना बीबीनगर जनपद बुलन्दशहर (उ0प्र0)तथा सतीश सोनी पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम बागवाला थाना बीबीनगर जनपद वुलन्दशहर (उ0प्र0) फरार हैं उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है और उन्हें अतिसीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। चोरों को पकड़ने वाली टीम में आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक,उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, दीवान सिंह बिष्ट,सुनील सुतेड़ी, कांस्टेबल नीरज शुक्ला,जितेन्द्र सिंह नेगी, उमेश तोमक्याल,गिरीश काण्डपाल ,गजेन्द्र गिरी, कैलाश तोमक्याल, एसओजी काशीपुर,दीपक कठैत एसओजी काशीपुर आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675