Share This Story !
काशीपुर। 31 अक्टूबर 2023 पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि कांग्रेस कमेटी के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। बता दे कि महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नवचेतना भवन स्थित कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एकता संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि देश के विकास में इंदिरा गांधी के योगदान को कभी भुला पाना संभव नहीं है। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल दोनों ने विश्व में भारत का लोहा मनवाया। युवराज नरेंद्र चंद्र बाबा ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनके साहसिक कार्यों की वजह से ही लौह पुरुष और सरदार जैसी उपाधियों से नवाजा गया। हमें इंदिरा गांधी जी के बताए रास्ते पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को और मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए।कार्यक्रम में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से चुनाव में एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर अंचित शर्मा को समस्त कांग्रेस जनों द्वारा जीतने का आवाहन छात्र-छात्राओं से किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि आज के दौर में ऐसे नेता नहीं है जैसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी जिन्होंने देश के लिए अपने शरीर से खून की आहुति देने तक से पीछे नहीं हटी उन्होंने देश के विकास में जो कार्य किया वह आज भी पूरे देश के सामने मौजूद है। इस दौरान मुख्य रूप से महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन,सुशील मेहरोत्रा, उमेश जोशी एडवोकेट, नरेंद्र सिंह बाबा,अरुण चौहान, आशीष अरोड़ा बॉबी, मनोज जोशी एडवोकेट, संदीप सहगल एडवोकेट अर्पितमेहरोत्रा,,योगेश जोशी,रवि ढींगरा, जफर मुन्ना, त्रिलोक सिंह, विनोद कुमार शर्मा, मौ आरिफ पार्षद, सादिक हुसैन पार्षद, वसीम अकरम,शहजाद हुसैन,अब्दुल शकील, अफसर अली,नितिन कौशिक, लवदीप सिंह, अनीस अंसारी, सारिम सैफी,राजेंद्र शर्मा,राशिद फारुकी,हनीफ गुड्डू, आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675