Share This Story !
भगतपुर/ काशीपुर। 1 नवंबर 2023 तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पति-पत्नी और 9 मा का बच्चा दूर जाकर गिरे दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सूचना पर पहुंची भगतपुर थाना पुलिस ने पति-पत्नी को भोजपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जबकि बच्चे का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।
बता दे कि गुलफाम पुत्र शमसुद्दीन निवासी ग्राम सर्वारखेड़ा थाना कुंडा काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड अपनी पत्नी सेरीन जहां तथा बेटा आहद उम्र 9 माह के साथ अपनी मोटरसाइकिल से भोजपुर में मेहमानदारी करके घर वापस लौट रहा था मुरादाबाद मार्ग पर ज्यादा गड्ढे होने के कारण वह भोजपुर से बाया अलीगंज मार्ग से होकर काशीपुर आ रहा था जैसे ही समय करीब दोपहर 2:30 बजे वह अलीगंज मार्ग पर स्थित ग्राम चांदपुर के पास पहुंचा तभी काशीपुर की तरफ से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे ट्रक के चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी जिससे गुलफाम तथा उसकी पत्नी सरीन जहां ट्रक के पास ही रोड की साइड में गाड़ी समेत गिर गए जबकि उसका 9 मा का पुत्र आहद छिटकर दूर पत्थर पर जाकर गिर गया जिससे टकराकर बच्चों के सिर का भेजो निकाल कर दूर जा गिरा और बच्चे की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना में गुलफाम के सिर तथा हाथ पैरों में गंभीर चोटे लगी हैं जबकि उसकी पत्नी सरीन जहां एक हाथ में फैक्चर हो गया है तथा शरीर के बाकी हिस्सों में गुम चोट लगी हैं। सूचना पर पहुंची भगतपुर थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के भोजपुर में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जबकि पुलिस ने बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गुलफाम ने बताया कि वह भोजपुर में अपने रिश्तेदार के घर सुबह मिलने गया था और दोपहर करीब ढाई बजे वह घर वापस लौट रहा था और रास्ते में ट्रक के चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में तेजी व लापरवाही से चलते हुए टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना में उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई और उसकी पत्नी के हाथ में फैक्चर हो गया तथा शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं तथा उसके शरीर में भी काफी गंभीर छोटी लगी है। उसने बताया कि वह गरीब परिवार से है और पुराना लोहा प्लास्टिक खरीदने बेचने की गांव गांव जाकर फेरी करता है। जिसके लिए उसने मोटरसाइकिल में ठेला बनवा लिया था उसी से वह घर वापस लौट रहा था उसने बताया कि उसकी पत्नी ठेले में बच्चों को लिए हुए बैठी थी और वह मोटरसाइकिल चला कर घर लौट रहा था कि अचानक सामने से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे ट्रक के चालक ने उसके मोटरसाइकिल में लगे ठेले में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मोटरसाइकिल रोड के किनारे पलट गई और बच्चा छिटक कर दूर पत्थर पर जा टकराया जिससे उसके बच्चों का सिर का भेजा निकलने के कारण उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद ट्रक को हिरासत में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675