Share This Story !

काशीपुर। 3 नवंबर 2023 प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के चलते छात्रों के अभिभावक परेशान हैं और प्रशासनिक अधिकारी मोन नजर आ रहे हैं। फीस के अलावा स्कूलों में आयोजनों के नाम पर शुल्क लिया जा रहा है जिसके लिए अभिभावक परेशान हैं ऐसा ही एक मामला साकेत नगर में स्थित एक पब्लिक मोंटेसरी स्कूल का प्रकाश में आया जहां पर एल के जी से कक्षा 5 तक के छात्र छात्राओ के अभिभावकों से दीपावली तथा चिल्ड्रंस डे के अवसर पर 8 नवंबर को स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन को लेकर छात्रों के अभिभावकों से 200 रूपये जमा कराये जाने के लिए कहा गया था। जिस पर एल के जी की छात्रा की मां ने स्कूल में 200 रूपये शुल्क देने से इनकार कर दिया।

एल के जी की छात्रा की मां ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्कूल में जब हर माह बच्चें की फीस समय पर जमा करती हैं तो फिर स्कूल में होने वाले आयोजनों के लिए वह 200 रूपये शुल्क क्यों दें। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके द्वारा जब स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम आयोजन के लिए ₹200 शुल्क देने से इनकार किया गया तो स्कूल प्रबंधन तथा प्रधानाचार्य के द्वारा उसके बच्चे का नाम स्कूल से काटकर टीसी देने की धमकी उसको दी गई। और कहां गया कि तुम अपने बच्चे का एडमिशन कहीं और करवा लेना यहां तो तुम्हें स्कूलों में होने वाले आयोजनो में शुल्क देना ही अनिवार्य होगा। जिससे छात्रा की मां घबरा गई और घबराकर वह मीडिया से मदद की गुहार लगाने लगी। इस संबंध में जब काशी क्रांति की टीम ने स्कूल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली तो स्कूल की प्रबंधिका सिमरन कौर ने बताया कि दीपावली तथा चिल्ड्रंस डे दोनों ही पर्वों को लेकर स्कूल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 8 नवंबर को किया जाना है जिसके लिए स्कूल प्रशासन और छात्र-छात्राओं के परिजनों से ₹200 शुल्क अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लकी कूपन प्रत्येक छात्र को दिया जाएगा और सभी को पुरस्कार भी दिए जाएंगे जिसका लकी ड्रॉ निकलेगा उसे इनाम दिया जाएगा इसके अलावा स्कूल में उत्तराखंडी संस्कृत और राजस्थानी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा₹200 शुल्क के लिए प्रत्येक बच्चे के परिजनों से कहा गया है सभी ने इसमें सहयोग किया है मात्र एक अभिभावक थी जिन्होंने असमर्थता जताई कि उनके द्वारा शुल्क नहीं दिया जाएगा तो उसके लिए हमारे द्वारा कह दिया गया है कि अगर आप शुल्क नहीं जमा करेंगे तो कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा टीसी काटने की बात अभी के लिए नहीं कही गई है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कहा गया कि इस वर्ष की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह अपने बच्चे की टी सी स्कूल से कटवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से किसी पर भी ऐसा दबाव नहीं बनाया गया जिससे कि छात्र तथा उसके परिजनों को कोई परेशानी हो। उन्होंने कहा कि वैसे भी 10-15 बच्चे हमारे स्कूल में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हालांकि अभी दोनों का मामला निपट गया है मगर नगर में और भी बहुत सारे ऐसे निजी प्राइवेट स्कूल हैं जहां पर अभिभावकों से आयोजनों के लिए रुपए लिए जाते हैं और प्रशासनिक अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे छात्र-छात्राओं के अभिभावक काफी परेशान और हताश है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *