Share This Story !

काशीपुर 7 नवंबर 2023 छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गए हैं अध्यक्ष पद पर इस बार ए वी बी पी ने अपना कब्जा जमा लिया है। बता दे की राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण रूप से कर दिए गए हैं। छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभिषेक कुमार चुनाव लड़ रहे थे तथा एबीवीपी से अमन शर्मा चुनाव लड़ रहे थे दोनों के बीच में कांटे की टक्कर हुई है इस दौरान अभिषेक कुमार को 572 मत प्राप्त हुए और अमन शर्मा को 661 मत प्राप्त हुए और अमन शर्मा ने अभिषेक कुमार को 89 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर आकाश चौहान, तोहिद अहमद तथा ऋतिक के बीच मुकाबला हुआ। आकाश चौहान को 616 मत प्राप्त हुए तोहिद अहमद को 496 तथा ऋतिक को 34 मत प्राप्त हुए। 120 मतों के अंतराल पर आकाश चौहान ने जीत दर्ज कराई।

उपाध्यक्ष के पद पर कुमारी डॉली निर्विरोध चुनी गई। सचिन के पद पर अभाराज शर्मा तथा आकाश कुमार के बीच मुकाबला रहा इस दौरान अभय राज शर्मा को 560 मत प्राप्त हुए तथा आकाश कुमार को 583 मत प्राप्त हुए। आकाश कुमार ने अभय राज शर्मा को मात्र 23 मतों से पराजित किया। संयुक्त सचिव के पद पर जय दुबे प्रियांशु तथा मोहम्मद सुभान के बीच मुकाबला रहा जय दुबे को 417 मत प्राप्त हुए तथा प्रियांशु को 500 और मोहम्मद सुभान को 227 मत प्राप्त हुए इस प्रकार जय दुबे को प्रियांशु ने 83 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष के पद पर अमित, इमरान हुसैन सैफी, मोहम्मद जैद, वरुण कुमार यादव के बीच मुकाबला रहा अमित कुमार को 155 मत प्राप्त हुए तथा इमरान हुसैन सैफी को 365 मत प्राप्त हुए और मोहम्मद जैद को 50 एवं वरुण यादव को 517 मत प्राप्त हुए इस प्रकार वरुण यादव ने इमरान हुसैन सैफी को 152 मतों से पराजित किया। सांस्कृतिक सचिव के पद पर पूजा रावत को निर्विरोध चुन लिया गया तथा कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर मोहम्मद शादाब हिमांशु कुमार के बीच मुकाबला रहा हर दौरान मोहम्मद शादाब को 231 मत प्राप्त हुए तथा हिमांशु कुमार को 523 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार हिमांशु कुमार ने मोहम्मद शादाब को 292 मतों से पराजित किया। भारतीय संकल्प प्रतिनिधि के पद पर अनुराग सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया तथा विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के पद पर सौरभ सिंह माहरा निर्विरोध चुन लिया गया।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *