Share This Story !
काशीपुर 11 माह पूर्व हुई लूट की घटना में वांछित आरोपी को पुलिस ने उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है बता दें कि 12 जनवरी 2020 की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा महुआ खेड़ा गंज स्थित एवरिन वाटर प्लांट मैं दो सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाकर प्लांट में रखे ट्रांसफर की तार 6 मोटर एक बैटरी 10 रिवाल्विंग कुर्सियां स्टील फेम आदि सामान अज्ञात बदमाश लूट कर फरार हो गए थे उपरोक्त मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज राजपाल सिंह पुत्र चुन्नी लाल निवासी सती खेड़ा थाना भगतपुर की तहरीर पर थाना आईटीआई में अभियोग पंजीकृत किया था पुलिस ने घटना में शामिल शौकीन पुत्र नसरुद्दीन निवासी तेल यान मोहल्ला थाना ककोड जिला
बुलंदशहर इच्छा राम पुत्र सूरज निवासी जीवन पार्क थाना बादली दिल्ली 42 कैंटर चालक सईद अहमद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी सिवाल खास थाना जानी मेरठ इरफान पुत्र शुभरात्रि खान निवासी शहीद नगर गाजियाबाद आनंद सिंह नेगी उर्फ अन्नू पुत्र खुशाल सिंह निवासी रामगढ़ पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी गोलघर जय नगर गाजियाबाद रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र बाबू खान निवासी हुमायूं नगर मेरठ को पुलिस ने डसाना से 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया उपरोक्त व्यक्तियों ने अपने साथ चांद पुत्र नसीर निवासी राहुल नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद शौकीन पुत्र इंन साद उर्फ कल्लू तथा साजिद उर्फ मिच्चू निवासी गण गढ़ी ठुकरान थाना ककोड़ बुलंदशहर रमेश निवासी लोनी गाजियाबाद जबकि उनके साथी शौकीन तथा साजिद अन्य मुकदमों में गिरफ्तार हो चुके हैं जिन्हें भी वारंट पर तलब किया गया अभियुक्त चांद पुत्र नसीर निवासी राहुल नगर विजय नगर गाजियाबाद मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे पुलिस ने बीते रोज उसके घर से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675