Share This Story !
काशीपुर। 15 नवंबर 2023 पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ताश के पत्तों की गाड़ी तथा (1,01100) एक लाख एक हजार एक सौ रूपये बरामद कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। घटना की जानकारी देते हुए कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि दीपावाली पर्व के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में नियमित रुप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी की कुछ लोग ताश के पत्तों से मोटी रकम लगाकर ताज कॉलोनी बैल जोड़ी में जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर करते हुए मौके से साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर ,वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा थाना काशीपुर, नौसाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा मदर कालोनी थाना काशीपुर, मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवासी कटोराताल काशीपुर हाल निवासी बैलजुड़ी थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिहनगर तथा शरीफ पुत्र मो0 उमर निवासी नियाजनगर थाना साबिक थाना काशीपुर को ताज कालौनी ग्राम बैलजूड़ी में सार्वजिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। अभि0 गण के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक लाख एक हजार एक सौ रुपये बरामद हुये हैं, गिरफ्तारशुदा पांचो अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुण्डा में धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।पकड़ने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रतियाल उप निरीक्षक मनोहर चंद, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह चौहान, चंद्रशेखर आदि शामिल रहे ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675