Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 18नबम्बर 2020 आगामी 13 दिसंबर को होने बाली एस सी गुड़िया क्रॉस कंट्री दौड़ के आयोजन को लेकर क्लीन एंड ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष अजय चौधरी के मार्गदर्शन में क्लीन एंड ग्रीन के अध्यक्ष सर्बश बंसल की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुधवार को दोपहर 2:00 बजे क्लीन एंड ग्रीन एवं खेल फैडरेशन के पदाधिकारियों की एक अवश्य मीटिंग की गई जिसमें 13 दिसंबर को होने बाली एस0 सी0 गुडिया क्रॉस कंट्री दौड़ के विषय में चर्चा की गई जिसमें दौड़ का सुभारम्भ बाबू राम प्रमुख समाज सेवी एवं आनंद एडवोकेट के यहाँ जसपुर खुर्द से प्रारम्भ की जायेगी और समापन आई0एम0टी0 गुडिया में होगा आई0 एम0 टी0 गुडिया की डायरेक्टर डॉ दीपिका गुडिया आत्रे भी मीटिंग में उपस्थित रही संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं क्लीन एंड ग्रीन के स्वास्थ्य सलाहकार मुकेश चावला का भी बहुत बहुत आभार आपके द्वारा 100 टी0 शर्ट और दो एम्बुलेंस दो डॉक्टर चार स्टाफ की सेवा रहेगी और क्लीन एंड ग्रीन के मीडिया सलाहकार विकास गुप्ता ने घोषणा कि जो भी विनर होंगे उनको द मन्त्रा रेस्टोरेंट प्रिया मोल में पार्टी की जायेगी
जिला फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल सारस्वत, सरफराज चौधरी , रफी के द्वारा अपने अपने विचार रखे जिसमे क्रॉस कन्ट्री दौड़ में सिर्फ 150 प्रतिभगियों को ही प्रवेश दिया जायेगा जिनकी उम्र 15 बर्ष से अधिक होगी आधार कार्ड अनिवार्य होगा मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बर्ष 200 लोगो की परमिशन होगी जिसमें 150 खिलाड़ी भाग लेंगे और 50 क्लीन एंड ग्रीन के ऑर्गनाइज़र रहेंगे क्लीन एंड ग्रीन के अध्यक्ष श्री सर्वेश बंसल ने बताया कि इस बर्ष सभी ऑर्गनाइज़र के कार्ड बनाये जायँगे और जिसके पास कार्ड होगा बही कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे इसके लिये सचिव सत्य प्रकाश भटनागर को अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो इस नंबर पर 9837375822 अवश्य भेज दें जिससे कि बहुत सुंदर तरीके से रेस का आयोजन कराया जाएगा इस बर्ष भी उसी प्रकार आयोजन किया
जाय मीटिंग में उपस्थित क्लीन एंड ग्रीन के संरक्षक विजय चोधरी डॉ दीपिका अत्रे गुडिया जिला फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल सारस्वत अध्यक्ष सर्वेस वंसल मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा ,महिला संयोजक अर्चना लोहनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवेश राठी,,उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ,सचिव सत्य प्रकाश भटनागर, संगठन सचिव विकल्प गुडिया , अरविंद शर्मा ,प्रचार सचिव मनीष सपरा सह मीडिया प्रभारी डॉ एम0 ए0 राहुल शोसल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी ,छायाकार प्रमोद सरफराज चौधरी ,रफी खान,फात्मा जी, ऋचा गुप्ता ,शुभम ,आदि उपस्थित थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675
I am Running
Yas sir
आप दौड़ में भाग लेने के लिए ग्रीन एंड क्लीन के अध्यक्ष से मिले वही आपको दौड़ से सम्बंधित जानकारी देंगे
Yes sir I am running
I am running
Sir I am running
I am running
I am running
आप दौड में भाग लेने के लिये शरवेश बंशल जी से मिले