Share This Story !
काशीपुर। 21 दिसंबर 2023 दो रातों में लगातार अज्ञात बदमाशों ने एक जगह एटीएम तोड़कर एटीएम से करीब 11 लख रुपए की लूट कर फरार हो गए तो वही दूसरी रात अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षिका के घर में घुसकर उसके पति को बंधक बनाकर करीब 50 लख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वारदातों का जायजा लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दे की 19 दिसंबर 2023 मंगलवार की रात्रि करीब 2:22 पर रामनगर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर अज्ञात चोरों ने एटीएम से करीब 11 लाख 13500 चोरी कर मौके से फरार हो गए। तथा अगले दिन बुधवार की रात्रि करीब 1:30 बजे अज्ञात बदमाश दडियाल रोड स्थित हनुमान नगर निवासी यशपाल सिंह चौहान के घर में घुसकर घर के अंदर सोए हुए यशपाल सिंह चौहान तथा उसके पुत्र पर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए इतने वह कुछ समझ पाए सब कुछ लुट चुका था।
पीड़ित यशपाल सिंह चौहान ने बताया कि वह घर के उपरी मंजिल पर पिता पुत्र सोए हुए थे रात्रि करीब 1:30 बजे 8/10 अज्ञात व्यक्ति जो अपने साथ फोल्डिंग अल्युमिनियम की बनी सीडी लेकर आये थे सीडी के माध्यम से उपरी मंजिल पर चढ़कर वह कमरे के अंदर सोए हुए यशपाल सिंह चौहान तथा उसके 12 वर्षीय पुत्र को उठाकर दोनों पर तमंचे तानते हुए जान से मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी मांगने लगे यशपाल सिंह चौहान के द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने यशपाल सिंह चौहान को तमंचे की बट से उनके मुंह और सर पर बरकार गंभीर रूप से घायल कर दिया मामला यहीं नहीं रुक इसके बाद आरोपियों ने उन्हें रस्सी से बांधकर और पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर अलमारी की चाबी हासिल कर अलमारी में रखे करीब 50 लख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण तथा 10 हज़ार रुपए नगद लूट कर मौके से फरार हो गए उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथ अल्युमिनियम की बनी फोल्डिंग वाली सीधी लेकर आए थे जिससे वह दो मंजिल पर चढ़े थे और उतारकर वह मुख्य रास्ते से गए हैं।
उन्होंने बताया कि किराएदार जाग गए थे जिन्होंने मोहल्ले वालों को सूचना दी लोग आसपास के आए रहे थे कि आरोपियों ने फायरिंग करते हुए तमंचे लहराते हुए फरार हो गए किसी की हिम्मत नहीं हो पाई के उन्हें कोई पकड़ पाता। रात्रि में हुई लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन सूर्या चौकी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान में थे उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हनुमान नगर दडियाल रोड पर कुछ नकाबपोश व्यक्तियों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया घायल व्यक्ति को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लूट की घटना का खुलासा करने को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है अति शीघ्र ही लूट करने वालों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। तो वहीं उन्होंने एटीएम लूट प्रकरण के मामले में भी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को कुछ साक्षी मिले हैं जिसकी बेस पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। एटीएम लूट का खुलासा भी अति शीघ्र ही होगा।तो वही लगातार दो रातों में हुई लूट की वारदातों को लेकर कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा पुलिस क्षेत्रा अधिकारी से दोनों ही घटनाओं के बारे में अंत्य शीघ्र खुलासा किए जाने को लेकर आग्रह किया गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675