Share This Story !
काशीपुर। 21 दिसंबर 2023 आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वाली करीब 8 भट्ठियों को ध्वस्त कर 120 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है जबकि 8000 किलोग्राम लहन नष्ट किया है। आबकारी विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही से कच्ची अवैध शराब बनाने वाले शराब माफिया में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। आए दिन आबकारी विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यवाही से कहीं ना कहीं कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
कच्ची शराब बनाने वाले माफिया आए दिन जंगलों में नदी के किनारो पर शराब की अवैध बत्तियां लगाकर कच्ची शराब बनाकर जहां लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं तो वहीं आबकारी विभाग के द्वारा अब सघन अभियान चला कर उनकी कमर तोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है इसी क्रम में आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर, रुद्रपुर, और जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की संयुक्त दबिश टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के *ग्राम बरखेड़ी और खाईखैड़ा* में चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 04 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर 120 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 8000 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया । इसके बाद आलू फार्म में परमजीत कौर के कब्जे से 50 पाउच कच्ची शराब के बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई । दबिश टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675