Share This Story !
काशीपुर। 23 दिसंबर 2023 स्कूल के प्रांगण में बच्चों ने प्रदर्शनी लगाकर अपने हुनर तथा अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए अलग-अलग कक्षाओं के अलग-अलग बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाए प्रोजेक्ट को प्रदर्शनी के माध्यम दिखाया गया बच्चों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी रही देखने वालों ने भी बच्चों की खूब सराहना की साथ ही स्कूल प्रबंधन की भी बड़ी वाहवाही हुई।
बता दें कि ग्राम बैलजूड़ी में स्थित द टचवुड स्कूल जो की कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। स्कूल में लगी आर्ट प्रदर्शनी में बच्चों में साइंस को लेकर एक अलग ही प्रतिभा देखने को मिली छात्र-छात्राओं ने साइंस के प्रति कई ऐसे प्रोजेक्ट बनाकर मौके पर चला कर भी दिखाएं जिन्हें देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए।तो वहीं छात्रों ने स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट बनाया, तो कुछ बच्चों ने रेलवे स्टेशन में ट्रेन के चलाकर दिखाए, ट्रैफिक मैप भी बनाया गया रोड दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है बच्चों ने ट्रैफिक मैप के माध्यम से दिखाए, इस दौरान देखने वाले भी आश्चर्य चकित रह गए। इस मौके पर प्रधान अध्यापक काविश सिद्दीकी ने बताया स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को साइंस के प्रति जागरूक करना है और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के उद्देश्य से आर्ट साइंस का आयोजन किया गया है जब बच्चे नए-नए प्रोजेक्ट बनाएंगे तो उससे उन्हें एक नया ज्ञान मिलेगा और ऐसे ही धीरे-धीरे वह भविष्य में बड़े आविष्कार बनाएंगे और स्कूल और अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने कहा कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो वही स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने बताया कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल में इस समय-समय पर साइंस आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे जब कोई प्रेक्टिकल करते हैं तभी उन्हें नया ज्ञान मिलता है इस प्रकार से समय-समय पर साइंस के प्रति बच्चों की रुचि और जिस तरह से बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाए हैं वह काबिले तारीफ हैं उन्होंने आर्ट साइंस प्रोजेक्ट बनाने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं क्यों उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्कूल प्रधानाध्यापक और समस्त स्टाफ को भी शुभकामनाएं दी हैं उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और जब बच्चे साइंस प्रोजेक्ट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक फारुख चौधरी, निदेशक वसीम चौधरी, अध्यक्ष आरिफ चौधरी, उपाध्यक्ष अखलाक चौधरी, आदि मोजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675