Share This Story !
काशीपुर। 25 दिसंबर 2023 दिव्यांग व्यक्ति ई रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण स्वाभिमान से कर रहा है परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा दिव्यांग व्यक्तियो द्वारा चलाई जा रही ई रिक्शा चालको पर की जा रही कार्यवाही से दिव्यांग व्यक्ति परेशान और हताश है।आए दिन पुलिस द्वारा की जा रही चलानी कार्यवाही से दिव्यांग व्यक्ति परेशान होकर अपनी रिक्शाए बेचने को मजबूर हो गए हैं। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को अपना स्वयं कार्य करने के लिए और स्वाभिमान से जीवन बिताने को लेकर ई रिक्शा चलाकर भरण पोषण करने की बात की थी।
आज क्षेत्र भर में ऐसे सैकड़ो ई-रिक्शा के चालक हैं जो दिव्यांग हैं और अपने और अपने परिवार का ई-रिक्शा चला कर भरण पोषण कर रहे हैं स्वाभिमान की जिंदगी जी रहे हैं। दिव्यांग व्यक्तियों ने जो भीख मांग कर अपना जीवन जीते उस दिशा को छोड़कर अपना खुद का ई-रिक्शा फाइनेंस से खरीद कर अपना कार्य कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे है। परंतु अब उनके ऊपर संकट मंडरा रहा है एक तो दिव्यांग व्यक्ति फाइनेंस से ली गई ई रिक्शा की किस्ते समय पर नहीं दे पा रहा इसका कारण पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग और चेकिंग के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों के कहीं नगद चालान तो कहीं ऑनलाइन चालान काट दिए जा रहे हैं जिससे दिव्यांग व्यक्ति कर्ज में बुरी तरह से धस गया है जिससे उसके परिवार का पालन पोषण करना दुबर हो गया है। अब सवाल उठता है की एक दिव्यांग व्यक्ति जो अपना जीवन आत्मनिर्भर बनकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है ऐसे में पुलिस द्वारा उसकी ई-रिक्शा का नगद चालान तथा ऑनलाइन चालान काटकर दिव्यांग व्यक्तियों को परेशान करने का कार्य किया जा रहा है जिससे उत्तराखंड की सरकार भी बेखबर है। आला अधिकारी भी इस बात से बिलकुल बेखबर हैं। उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ म राहुल ने कहा कि आज दिव्यांग व्यक्ति ई रिक्शा चलाकर अपना पेट और अपने परिवार का पालन पोषण स्वाभिमान से कर रहा है परंतु यातायात व्यवस्था के नाम पर पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को परेशान किया जा रहा है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति जो पहले से ही परेशान है ऐसे व्यक्तियों से पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग नरमी बरते जिससे कि दिव्यांग व्यक्ति अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें और ई-रिक्शा जो फाइनेंस पर दिव्यांग के द्वारा ली गई है। उनकी वह समय पर किस्त अदा कर सकें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा की पुलिस प्रशासन भी दिव्यांग व्यक्तियों पर नरमी से काम ले क्योंकि एक दिव्यांग व्यक्ति जो स्वाभिमान के साथ मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। ऐसे व्यक्तियों को परेशान ना किया जाए।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675