Share This Story !

काशीपुर 26 दिसंबर 2023 एटीएम लूट के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम से लूटे गए 3 लाख20 हजार रुपए नगद तथा लूट में शामिल स्कॉर्पियो कर तथा अन्य सामान बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया है घटना का खुलासा कोतवाली में करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीoसीo ने बताया कि 19 दिसंबर 2023 की रात्रि 2:22 पर चामुंडा कांप्लेक्स स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को कुछ अज्ञात व्यक्ति लूट कर तथा एटीएम को काटकर स्कॉर्पियो अपने साथ ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से संबंधित अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना का अति शीघ्र खुलासा करने को लेकर टीमों का गठन किया गया।

थाना हाजा पर दिनांक 19.12.2023 को समय रात्रि 02ः22 बजे सिटी कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिली कि चामुण्डा काम्पलेक्स स्थित एसबीआई ए0टी0एम0 मशीन को कुछ संदिग्ध व्यक्ति काट रहें है पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर, प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उप निरीक्षक चौकी प्रभारी कटोराताल,रात्रि अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचें, तब तक संदिग्ध व्यक्ति एटीएम मशीन को काट कर घटना स्थल से फरार हो चुकें थे तुरन्त समस्त बार्डर -प्रतापपुर , सूर्या , पैगा , लोहिया पुल तथा स्वार बार्डर को नाकाबंदी कराकर चैकिंग प्रारम्भ की गयी।

उक्त गाड़ी आगे-आगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करने पर जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के ग्राम कैराना के बाद यमुना नदी के पुल से पार होकर ग्राम बोंडा गांव तीतरवाड़ा, बुच्चा खेड़ी होते हुये नगला की ओर दिखाई दी उक्त वाहन के सम्बन्ध में मुखविर मामूर किये गये तो जानकारी प्राप्त हुयी कि इसी प्रकार की घटना उक्त स्कार्पियों से बदमाशों के द्वारा राजस्थान , मथुरा , दिल्ली, हरियाणा तथा रूढ़की हरिद्वार में भी की गयी है तथा उपरोक्त बदमाशों को कई राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही है तथा अन्य राज्यों में एटीएम मशीन चोरी की घटनाओं का गहनता से विश्लेषण करने पर सभी घटनाओं को एक ही गिरोह के द्वारा उक्त गाड़ी में अलग-अलग नम्बर प्लेटों का प्रयोग करते हुये गिरोह के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया अब तक दिसम्बर माह में मात्र 10 दिवस के अन्तराल में उक्त गिरोह के द्वारा पंाच राज्यों में विभिन्न स्थानों में एटीएम उखाड़ कर चोरी की गयी । कैराना क्षेत्र जिला शामली उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में उक्त गाड़ी की अन्तिम फुटेज प्राप्त हुयी थी मुखविर मामूर किये गये तो मुखविरों के द्वारा उक्त गाड़ी का असली नम्बर एच-60-डी-6950 प्राप्त हुआ गाड़ी के मूल मालिक एंव मुखविरों के

माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त वाहन से घटना कारित करने वाले गैंग के सदस्यों का सहारनुपर क्षेंत्र थाना गंगोह के होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली जिस सम्बन्ध में पुलिस टीमों के द्वारा पतारसी-सुरागरसी की गयी तथा 06 अभियुक्त गणों का उक्त घटना में संलिप्ता होना पाया गया । सुरागरसी-पतारसी के दौरान पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों के घरों पर सुरागरसी-पतारसी की गयी तो जानकारी हुयी कि दिनांक 24.12.2023 को अभियुक्त गण पुनः मुरादाबाद, उत्तराखण्ड की तरफ घटना करने आये है जिस सूचना पर काशीपुर क्षेत्र में पुलिस टीमें गिरफतारी हेतु अलग-अलग स्थानों पर नियुक्त की गयी आज उक्त गैंग के द्वारा काशीपुर क्षेत्र से पुनः एक व्यक्ति से लूट की घटना कारिनत की गयी जिसकों पुलिस टीम के द्वारा काशीपुर कुण्डा क्षेत्र से गिरफतार किया गया । उन्होंने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोड़कर किसी निर्जन स्थान यमुन नदी के किनारे भेष बदल कर मजदूरों के भेष में रहते हैै व जहॉ पर सीसीटीवी कैमरे आदि नही होते है उस स्थान को चुन कर वही से अपराध करने की योजना बना कर अलग-अलग राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते है व घटना कारित करने के बाद निर्धारित मार्ग से न आकर लम्बे रास्ते से मार्ग बदल ग्रामीण रास्तों से वापस आते है।
उक्त गैंग बनाकर घटना करने से पहले व बाद में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते है अभियुक्त गणों के द्वारा पूरे भारत वर्ष के अलग- अलग राज्यों में जाकर सुनसान जगह / बिना गार्ड वाले एटीएमों की रैकी की जाती है तथा एटीएम में घुसकर सीसीटीवी कैमरों में काला स्प्रे का प्रयोग कर कैमरों को धूंधला कर दिया जाता हैै और सब्बल व छैनी की सहायता एटीएम के पीछे चोट मारकर जगह बनाते है तथा उसके बाद एटीएम मशीन को रस्से व पटटे की सहायता से गाड़ी में फॅसा कर लोहे के हुकों को रस्सी से बांधकर गाड़ी की सहायता झटका मार उखाड़ते है और उसके बाद एटीएम मशीन को गाड़ी में रखकर साथ ले जाते हैै सुनसान स्थान देखकर छैनी और हथोडी की मदद से एटीएम को काटकर उसमें रखा रूपया निकाल लेते है और स्कार्पियों गाड़ी से राजस्थान , मथुरा , दिल्ली तथा हरियाणा में घटना की है और यह लोग घटना करने के बाद अपने- अपने घरों पर नहीं रहते थे तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के कारण यह लोग खुले आम घुमतें रहते है तथा किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी तथा घटना करने के उपरान्त यह लोग पुलिस के लिये सफेद स्कार्पियों में अलग-अलग नम्बर प्लेट लगाकर घटना करते थे। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमों के द्वारा बदमाश जो गैंग के रूप में इस प्रकार की घटना का अंजाम दे रहे थे तथा अपने ठिकानों पर नहीं रहते है बिना मोबाइल का प्रयोग कर घटना का अंजाम देते है को गिरफतार करने हेतु पुलिस टीमें। गठित की गयी
थी कि दिन में एक व्यक्ति से उक्त गाड़ी नम्बर एच-08-एस-में सवार अभियुक्त गणों के द्वारा लूट करने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा कर उसमें सवार तीन अभियुक्त नाजिम पुत्र कदीर निवासी ग्राम समसपुर कलॉ थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,तासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली निवासी बेगीनाजर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,शमशुददीन उर्फ शम्शु पुत्र मौहम्मद हसन निवासी ग्राम शाहपुर चौकी दौलतपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,को गिरफतार किया गया है।जिनसें काशीपुर क्षेत्र में तोड़े गये एटीएम से निकाले गये पैसे तथा एटीएम तोड़ने के लिये प्रयुक्त औजारों सहित तंमचें एंव लूटा हुआ पर्स बरामद किया गया है। बदमाशों के द्वारा बताया गया कि घटना के समय हम लोग मोबाइल का प्रयोग नहीं करते है और स्कापियों गाड़ी मे नम्बर प्लेट बदल कर राजिस्थान , दिल्ली , मथुरा तथा रूढ़की हरिद्वार में घटना का अंजाम दिया गया है और घटना के बाद हम अपने ठिकानों पर नहीं रहते है उक्त गैंग के द्वारा विगत वर्षो मे कैथल हरियाणा सहारनपुर सदर थाना दिल्ली में एटीएम की घटना को अंजाम दिया गया है। एटीएम से लूटे गए रुपए तथा समान बरामद इस प्रकार है।
कुल तीन लाख बीस हजार रूपये काशीपुर,घटना में प्रयुक्त सफेद स्कार्पियों गाड़ी, एक अदद रस्सा मय पटटे के, दो अदद लोहे की छैनी,एक अदद हथौड़ा,दो अदद तंमचें 315 व 12 बोर मय जिन्दा कारतूस,एक ब्लैक स्प्रे का डिब्बा,एक अदद लोहे का सब्बल,तोड़ा गया एटीएम आदि सामान बरामद हुआ। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक विनोद जोशी, नवीन बुधनी, सुनील सूतेडी, मनोज जोशी, कपिल कंबोज, देवेंद्र सामंत, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, कंचन पड़लिया, कांस्टेबल मुकेश कुमार, राजेंद्र गिरी, प्रेम सिंह कनवाल, अनिलआगरी,दीपक जोशी, हेमचंद, कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह ,मनोज कुमार, किशोर फर्तियाल,जोगिंदर सिंह, रमेश पाण्डे,ईश्वर सिंह,
एसओजी टीम में निरीक्षक भारत सिंह,हैड कानि0 विनय कुमार,हैड कानि0 खीम सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, प्रवीन गोस्वामी, कैलाश तोमक्याल, भूपेन्द्र सिंह, नीरज भोज, दीपक कठैत,विरेन्द्र रावत,पंकज विनवाल, प्रदीप,सीसीआर कैमरा टीम में उपनिरीक्षक राजीव शर्मा,का0 दीपक नेगी,का0 गिरीश रावत आदि खुलासे में शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *