Share This Story !
प्रदेश सरकार से की धान खरीद की समुचित व्यवस्था बनाने तथा किसानों का भुगतान अति शीघ्र करने की मांग
काशीपुर भुगतान के लिए दरबदर भटक रहे किसान परंतु सरकार किसान की सुनने को तैयार नहीं यह बात आम आदमी पार्टी नेता दीपक वाली ने प्रेस को जारी अपने बयान में कही है उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो अपने आप को किसान हितेषी बताती थी जबकि भाजपा के राज में किसान बेहद दुखी है उन्होंने कहा कि किसान अपना धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहा है और जिन किसानों का निर्देश सरकार ने धान खरीद लिया है वह किसान अपने भुगतान के लिए तरस रहा है जबकि सरकार धान खरीद के 72 घंटों के भीतर भुगतान के वायदे पर विफल साबित हो रही है समय पर भुगतान ना मिलने के कारण किसानों की दीपावली भी ठीक ही रह गई है प्रदेश सरकार ने जिन 470 कमीशन एजेंटों से 70 लाख कुंटल धान खरीद वाया है उन किसानों का 1320 करोड़ रुपया फंस गया है
उन्होंने कहा कि ऐसे में वह कमीशन एजेंट भी किसानों का भुगतान कैसे करें उन्होंने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर में 25 हजार किसान 400 करोड़ रुपए की 24 लाख कुंटल धान सरकार को भेज चुके हैं लेकिन अभी तक 60/70 करोड़ रुपए का ही भुगतान हो पाया है प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों से किए गए भुगतान संबंधी वायदे पर खरी नहीं उतरी है पैसा ना मिलने से किसानों की दीपावली भी फीकी रह गई किसानों के पास अब गेहूं बोने के लिए खाद्य बीज खरीदने हेतु भी आर्थिक तंगी उनकी चिंता बन गई है श्री वाली ने चिंता जताई है कि अब तो सहकारिता विभाग ने धान खरीद का अपना लक्ष्य पूरा होने की बात कहकर शेष बचे किसानों का धान ही खरीदना बंद कर दिया है जिस कारण भुगतान तो दूर किसानों के सामने धान बेचने का भी संकट खड़ा हो गया है बेबस किसान कहां जाए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार तत्काल किसानों का भुगतान करें और उनकी शेष धनराशि किसानों को जल्द मुहैया कराई जाए साथ ही उन्होंने धान खरीदने की समुचित व्यवस्था करने को लेकर भी सरकार से मांग की है श्री बाली ने किसानों का आह्वान किया है कि अब वे भाजपा के किसान विरोधी चेहरे को पहचाने और उस से सावधान हो जाएं क्योंकि भाजपा की करणी कथनी में बहुत बड़ा अंतर है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675