Share This Story !
देहरादून (ब्यूरो काशी क्रांति)30 दिसंबर 2023 युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही है। जी हां दोस्तों अब उत्तराखंड सरकार ने युवाओं के खेल और बच्चों को बचपन से ही खेलने के लिए एक स्थान मिले उसके लिए उत्तराखंड सरकार ने रास्ता साफ कर दिया है।उत्तराखंड के हर ग्राम पंचायत में मिनी खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे यह शासन आदेश उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी किया गया है। हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान के निर्माण के लिए 42 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे इसके अलावा भूमि के कटान समतलीकरण और भरण एवं रिटेनिंग बोल के निर्माण के लिए 12 लाख 50 हजार रुपए जिला अधिकारी की संस्कृति पर दिए जाएंगे। खेल के प्रति उत्तराखंड में बच्चों को रुचि हो और प्रदेश का नाम खेलों में आगे आए इसके लिए सरकार ग्राम पंचायत में खेल मैदाने तथा मिनी स्टेडियम का निर्माण करना चाहती है।
खेल मैदान में दौड़, लंबी कूद एवं ऊंचीकूद, थ्रो पर आधारित खेल, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, पुशअप, चिनअप, ताइक्वांडो, बाक्सिंग आदि खेेल खेले जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए एक खेल प्रशिक्षक विभाग की ओर से निर्धारित मानदेय के आधार पर तैनात किया जाएगा।उत्तराखंड शासन आदेश के अनुसार खेल मैदान की भूमि निजी दानदाताओं, ग्राम समाज, नजूल या राज्य सरकार के स्वामित्व की भूमि का आवंटन युवा कल्याण विभाग के नाम संबंधित जनपद के जिलाधिकारी की ओर से निःशुल्क किया जाएगा। निजी दानदाताओं की ओर से दी गई भूमि की रजिस्ट्री पर होने वाला खर्च खेल विभाग वहन करेगा। इसके अलावा किसी शासकीय विभाग, प्राधिकरण, राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त संस्थान, विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय की भूमि पर संबंधित संस्था के अनापत्ति प्रमाणपत्र के साथ खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा। अन्य प्रकार की भूमि होने पर युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण होने के बाद ही खेल मैदान का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा। इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा ने निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल को पत्र भेजा है। आवश्यकता के अनुसार मिनी स्टेडियम में खेल के प्रशिक्षण विभाग की ओर से अस्थाई खेल प्रशिक्षक भी तैनात किया जाएगा। ग्राम पंचायत में मिनी स्टेडियम के लिए 70 लख रुपए की धनराशि सरकार द्वारा तय की गई है। शासनादेश में यह भी तय किया गया है कि मिनी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी खेल शिक्षक की होगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675