Share This Story !
काशीपुर।(ब्यूरो काशी क्रांति) 31 दिसंबर 2023 नव वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तहद नजर आ रहा है। नगर के मुख्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी हो गई है। 31 दिसंबर की रात को नववर्ष की खुशी में रोड़ों पर हुड़दंग मचाने वालों कि अब खैर नहीं है क्योंकि पुलिस प्रशासन ने नगर के सभी मार्गों पर पुलिस को सतर्क कर दिया है और पुलिस प्रशासन कंकड़ाती ठंड में निगरानी बनाए हुए हैं।
पुलिस प्रशासन के द्वारा मुख्य मार्ग में मुरादाबाद रोड पर सूर्या चौकी, KVR अस्पताल, मंडी चौकी के पास, बाजपुर रोड कुंडेश्वरी रोड थाना आईटीआई रोड तथा अलीगंज रोड आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि आज वर्ष 2023 का आखिरी दिन है और कल से नया वर्ष शुरू हो रहा है। उसी को लेकर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चेकिंग अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से सैलानी आते हैं और लोकल के भी लोग नव वर्ष का जश्न मनाते हैं। साथ ही उन्होंने नववर्ष पर हुड़दंग करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने नव वर्ष पर किसी भी प्रकार का कोई हुडदंग किया तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भीषण सर्दी पड़ रही है ऐसी करकड़ाती सर्दी में दो पहिया वाहन ज्यादा ना चलाएं, वाहन अगर चलाएं तो हेलमेट का प्रयोग करें, यदि कार से कहीं जाएं तो कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, मोटरसाइकिल या कार चलते समय मोबाइल पर बातचीत ना करें। इस दौरान उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नव वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली और उन्नति लेकर आए यही ईश्वर से कामना है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675