Share This Story !

रिपोर्ट अली अकबर

हल्द्वानी 19 नवम्बर (सूचना) – शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले के सभी कोचिग संस्थान 21 नवम्बर से खोले जायेंगे। जिसकी स्वीकृति जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने दिशा निर्देशो के साथ प्रदान कर दी है। जानकारी देते हुये श्री बंसल ने बताया कि लाकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण को रोकने के उददेश्य से जिलेभर के कोचिंग सेन्टर बन्द थे अब यह कोचिंग सेन्टर 21 नवम्बर से विधिवत अपना कार्य प्रारभ्भ कर सकेंगे। श्री बंसल ने कहा सभी कोचिंग सेन्टरों में कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिये हैै। उन्होने कहा कोचिंग सेंटरों में मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और दो गज की दूरी आदि नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कक्षा 10वीं या अधिक की कक्षा, 16 वर्ष से अधिक आयु के

विद्यार्थियों को उनके माता-पिता की लिखित सहमति पर ही कोचिंग संस्थानों मे अध्ययन हेतु जाने की अनुमति होगी। उन्होने कहा कोचिंग सेंटर खोलने से पूर्व सेनेटाइज किया जाए साथ ही किसी विद्यार्थी या शिक्षक को खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण होतो संस्थान मे प्रवेश की अनुमति ना दी जाए। उन्होने कहा कोचिंग सेन्टरो में दो बैचों के बीच 30 मिनट का अन्तराल रखा जाए तथा विद्यार्थियों को 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा विद्यार्थियो की संख्या व सामाजिक दूरी दृष्टिगत कोचिंग सेन्टरो की उपलब्ध क्षमता के 50 प्रतिशत विद्यार्थियो को एक दिन पाली मे बुलाया जाए तथा अवशेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियोें को अगले दिन की पाली में बुलाया जाए। श्री बंसल ने संक्रमण व उसके बचाव के उपायों के सम्बन्ध में कोचिंग सेंटर मे आने वाले सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए तथा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु भारत भारत सरकार तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिला अधिकारी श्री बंसल ने कहा कि दिशा निर्देशों का पालन न करने पर कोचिंग संस्थान संचालक प्रबंधक के विरुद्ध

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1987 तथा आईपीसी की सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी श्री बंसल ने बताया कि कोचिंग संस्थानों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुसरण संबंधित पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा जिला अधिकारी श्री बंसल ने दिशा निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर कोचिंग संस्थान संचालक प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी जिसके उत्तरदाई शिविर संस्थान के संचालक होंगे

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *