Share This Story !
काशीपुर (ब्यूरो काशी क्रांति) 2 जनवरी 2024 पुलिस ने 14 दिन पूर्व हुई एटीएम लूट की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए करीब 70 हज़ार रूपये और एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे की बीती 19 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लूट कर तथा एटीएम को एक वाहन के माध्यम से लेकर मौके से फरार हो गए थे उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस ने 26 दिसंबर को करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था जिन में एक व्यक्ति फरार था जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी।
घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभय सीखने करते हुए बताया कि आरोपी इन्तेजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मुखर खास की सूचना पर ढेलापुल के पास से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से पुलिस ने एक नाजायज तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। तथा लूट की घटना के मिले 70 हज़ार रूपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने आप को बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह स्थान बदल रहा था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर , राजस्थान में कोठपुतली और चैमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा उप निरीक्षक नवीन बुधनी सुनील सूतेडी,आकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल,कुलदीप – एसओजी काशीपुर, सुरेन्द्र सिंह, गौरव सनवाल आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675