Share This Story !
काशीपुर। (ब्यूरो काशी क्रांति) 5 जनवरी 2024
लाइन में आगे लगने पर हुए विवाद में युवक की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता दें कि संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कचनाल गोसाई काशीपुर मैं कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया कि वह 14 दिसंबर 2023 को एसआरएस मॉल में खरीदारी करने के लिए गया हुआ था खरीदारी करके वह शाम करीब 6:00 बजे मॉल में बिल देने के बाद वह निकल ही रहा था कि उसने जब अपना बिल चेक किया तो उसमें एक समान ज्यादा लिखा हुआ था जिसे दिखाने के लिए वह काउंटर पर पहुंचा और काउंटर पर बैठे युवक से वह कहने लगा कि जो सामान मैंने लिया ही नहीं है उसका बिल भी आपने बना दिया है इतने में पीछे खड़े
लाईन में दीक्षित बस सर्विस के मालिक वरुण दीक्षित ने उसे गाली देते हुए कहा कि लाईन में आगे कैसे आ गया उसने बताया कि एक समान का पैसा बिल में अधिक चढ़ गया है जो सामान उसने नहीं लिया है। इतने में बरुण दीक्षित जो कि अत्यधिक शराब के नशे में थे वह उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे तभी उसके साथ खड़े अंकुर शर्मा, वरूण दीक्षित की पत्नी व वरूण दीक्षित का लड़का सभी एकराय होकर उसे लात-घूसों से मारने पीटने लगे, तभी वहां पर मौजूद लोगों की भीड़ ने उसे से बचाया।उसने बताया कि वह कोतवाली रिपोर्ट लिखने माल से बाहर निकल ही रहा था कि इतने में इन लोगों ने उसके ऊपर दोबारा से लात घुसो तथा डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया दिया। तहरीर में उसने यह भी बताया है कि उपरोक्त लोगों ने उसे रिपोर्ट लिखवाने पर जान से मारने की धमकी दी है और उसे महिला से छेड़छाड़ करने के झूठे मुकदमे में फसाने की भी धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675