Share This Story !
काशीपुर। 18 फरवरी 2024 यदि आपको कार या कोई अन्य वाहन खरीदना है तो बड़ी ही सावधानी से खरीदें जी हां क्योंकि अब कंपनियों में बैठे डीलर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। कीमत वर्तमान समय की लगाई जाती है और वाहन पुराना दे देते हैं। तो अपना वाहन खरीदते समय सावधानी बरतें और देखभाल करके ही वाहन की खरीदारी करें। जी हां ऐसा ही एक ताजा तरीन वाक्य सामने आया है जहां एक ग्राहक से कंपनी के डीलर ने नया वाहन देने के बजाय उसे 2022 माडल वाहन दे दिया जिसकी भनक तक ग्राहक को नहीं लग पाई।
जब ग्राहक को वाहन के पुराने होने की जानकारी मिली तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। जी हां दोस्तों यह मामला कहीं और का नहीं बल्कि अपने ही शहर काशीपुर का है। बता दे की जसपुर के ग्राम कासमपुर निवासी विशाल चौहान पुत्र कनई सिंह ने डिजाइन सेंटर स्थित रेनॉल्ट क्विड के शोरूम से 10 नवंबर 2023 को एक कार खरीदी थी। विशाल चौहान ने कंपनी के डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 10 नवंबर 2023 को उनके शोरूम से 6 लाख 10 हजार रुपए में नई कर खरीद कर ले गया था। उसके द्वारा एक सर्विस कंपनी के हल्द्वानी स्थित सर्विस सेंटर में करवाई थी दूसरी सर्विस करवाने के लिए वह हल्द्वानी जाता कि हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा होने के कारण वह अपनी कर की सर्विस करने के लिए मुरादाबाद में स्थित रेनॉल्ट के शोरूम में चला गया जहां पर उसे ज्ञात हुआ कि उसके साथ कंपनी के डीलर के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए उसे 2023 मॉडल कर ना देकर 2022 मॉडल कार दे दी इसके बाद वह अगले ही दिन डिजाइन सेंटर पर स्थित रेनॉल्ट कार शोरूम पहुंच गया और कंपनी के डीलर से कार को वापस करने को कहने लगा कंपनी के डीलर और विशाल के बीच काफी कहा सुनी हुई परंतु कंपनी के डीलर के द्वारा कहा गया की कार तीन महापूर्व खरीद कर ले गए थे अब कुछ नहीं हो सकता। विशाल ने बताया कि वह 10 नवंबर 2023 को दीपावली के अवसर पर कार की खरीदारी करने काशीपुर आया था जहां पर उसे यह कार पसंद आई उसने बताया कि उसे कंपनी के डीलर के द्वारा बताया गया था की आपको कार पर 43 हजार की छूट दी गई है। उसने बताया कि उसे यह नहीं बताया गया था कि कार का मॉडल 2022 है जब वह नई कर 2023 में खरीद रहा है तो उसे यही पता था कि उसे 2023 मॉडल दिया गया है वह यह नहीं जानता था कि 43 हजार के डिस्काउंट में उसे 2022 मॉडल दिया जाएगा। उसने बताया कि कंपनी के डॉलर के द्वारा उसे कार के बिल भी नहीं दिए गए थे कार का केवल इंश्योरेंस की कॉपी उसे दी गई थी। इंश्योरेंस कॉपी को उसके द्वारा उसे समय ध्यान से नहीं देखा गया। उसने बताया कि वह जान जाता तो किसी भी कीमत पर 2022 मॉडल गाड़ी नहीं लेता उसने बताया कि तीन माह में ही उसकी गाड़ी 2 साल पुरानी हो गई। विशाल ने बताया कि कंपनी के डीलर के द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई है और वह इस कार को वापस ले। तो उधर कंपनी के डीलर ने बताया कि उनके द्वारा 43 हज़ार रूपये की छूट के साथ उन्हें कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस लड़के के द्वारा कर के डील की गई थी वह अब एजेंसी से काम छोड़कर जा चुका है उन्हें पूरे प्रकरण के बारे में मालूमात नहीं है क्योंकि वह भी उस दिन शोरूम पर नहीं थे किसी काम से बाहर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि वह अब इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि मामला तीन माह पुराना हो चुका है दो-तीन दिन की बात होती तो शायद कुछ हो पाता। कंपनी के डीलर के द्वारा की गई ग्राहक के साथ धोखाधड़ी से कंपनी की छवि पर कितना प्रभाव पड़ेगा इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं है फिलहाल ग्राहक ने कंपनी के खिलाफ कोर्ट में अभियोग दर्ज करने की बात की गई है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675