Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
रुद्रपुर 21 नवंबर 2020 काशीपुर बार एसोसिएशन के द्वारा उपभोक्ता संरक्षक फोरम की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को बार एसोसिएशन द्वारा पत्र सौंपकर उपभोक्ता संरक्षण फोरम की स्थापना करने की मांग की है बता दें कि शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एकदिवसीय उधम सिंह नगर दौरे पर आए हुए थे जहां पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट इंदर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपभोक्ता संरक्षक फोरम की स्थापना कराए जाने की मुख्यमंत्री से मांग की तो वही एक पत्र उन्होंने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रवि मलमत को भी सौंपा इस दौरान बार एसोसिएशन ने उपभोक्ता संरक्षण फोरम की काशीपुर में स्थापना कराए जाने की मांग को लेकर पत्र दिया पत्र में उन्होंने कहा कि तहसील काशीपुर बाजपुर जसपुर के उपभोक्ता
संबंधित मामले वर्तमान में जनपद उधम सिंह नगर में मुख्यालय रुद्रपुर में स्थित जिला उपभोक्ता फोरम में लंबित हैं तथा उपभोक्ता संबंधित कोई भी मामला जो प्रस्तुत करना होता है उस हेतु भी इन तीनों तहसीलों के व्यक्तियों/ बादकारियो को रुद्रपुर जाना आना पड़ता है जिससे बादकारियो का धन व समय व्यर्थ ही खर्च होता है तथा इस न्यायालय में इन तहसील की सबसे ज्यादा पेंडेंसी भी है जबकि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम धारा 28 में स्पष्ट प्रावधान है की आवश्यकता अनुसार 1 जिले में एक से अधिक उपभोक्ता संरक्षण फोरम की स्थापना हो सकती है जिस हेतु भूमि एवं भवन उपलब्ध हैं वर्तमान में इन तीनों तहसीलों का न्यायिक कार्य भी काशीपुर से ही संपन्न होता है जिस हेतु तहसील बाजपुर जसपुर के बादकारी आसानी से काशीपुर आते जाते रहते हैं जबकि काशीपुर परिवार न्यायालय व श्रम न्यायालय पूर्णकालिक रूप से स्थापित है काशीपुर स्थित न्यायालय से तहसील जसपुर 18 किलो मीटर दूर है बाजपुर 25 किलोमीटर दूर है जबकि वर्तमान में उपभोक्ता संबंधित मामले बाद कारियो को रुद्रपुर उधम सिंह नगर जाने से जसपुर से रुद्रपुर की दूरी 80 किलोमीटर काशीपुर से दूरी 55 किलोमीटर तथा बाजपुर से रुद्रपुर की दूरी 40 किलोमीटर की तय करनी पड़ती है इस दौरान पूर्व वाह रे एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी एडवोकेट कश्मीर सिंह एडवोकेट प्रसून वर्मा समेत बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675