Share This Story !
काशीपुर। 14 मार्च 2024 पुरानी जेल के सामने वाहन पार्किंग को लेकर 18 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया गया। बता दें कि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने जीजीआईसी के सामने स्थित पुरानी जेल की भूमि पर लगभग 18 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूमि पूजन किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दूर दराज से बाजार में खरीदारी के लिए अपने वाहन से आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या लंबे समय से बनी है। यहां बनी पार्किंग छोटी होने केे कारण उसमें ज्यादा वाहन पार्क नहीं हो पाते हैं। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक चीमा के प्रयासों से पार्किंग के लिए 17 करोड़ 98 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के लिए विधिवत भूमि पूजन कर इसके निर्माण की नींव रखी गयी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि यह एक बहुत ही खूबसूरत पार्किंग बनने जा रही है तथा एक वर्ष में इस चार मंजिला पार्किंग का निर्माण पूरा हो जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा,भाजपा नेता दीपक बाली, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल,गुरविंदर सिंह चंडोक, रवि पाल, मंजू यादव,रजत सिद्धू, सुरेश कुमार सैनी,पुष्कर बिष्ट समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675