Share This Story !

काशीपुर। 13 अप्रैल 2024 लोकसभा के सांसद प्रत्याशी को प्रचंड जीत दिलाने के उद्देश्य से महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर घर-घर जाकर महिलाओं से मिलकर उनसे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन जसपुर खुर्द वार्ड की गुरु नानक कॉलोनी में जनसंपर्क के समय पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार ने अग्निवीर जैसी योजनाएं देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया हो और महिलाओं पर अत्याचारों की अनदेखी की हो उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है घरेलू वस्तुओं तक पर सरकार ने जीएसटी लागू कर दी है। जिससे आम जनमानस का घरेलू खर्च का भार उठाना बड़ा ही मुश्किल हो गया है।जनसंपर्क में महानगर महिला कांग्रेस नेत्रियों ने नारी न्याय गारंटी सहित कांग्रेस की 25 गारंटीयों के विषय में लोगों को अवगत कराया । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल के अतिरिक्त, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह, कुमकुम सक्सेना , अजीता शर्मा,रुचिका अरोरा, कमला जुयाल,ओमवती देवी, सुरेंद्र कौर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाए जाने की अपील की। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ वाली सरकार को सत्ता का अधिकार नहीं : अलका पाल

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *