Share This Story !
रिपोर्ट/ नसीम खान मुरादाबाद
मूंढापाडे। 23 मई 2024 थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दो अलग-अलग स्थान पर जुआ खेल रहे करीब आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे कि बुधवार शाम मुखबिर खास दलपतपुर चौकी इंचार्ज अंनगनपाल को सूचना दी कि कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करते हुए दलपतपुर चौकी प्रभारी अंनगनपाल अपने हमराह कास्टेबल समीर तोमर,रोबिन शर्मा के साथ ग्राम ककरघटा के बाहर मजार के पास पेड़ो की आड़ में 6 व्यक्ति ताश पत्तो से जुआ खेल रहे थे।
जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे इस दौरान पुलिस ने मौके से 4 व्यक्तियों को पुलिस ने दबोच लिया।जबकि दो जंगल की ओर भागकर फरार होने में सफल हो गये पकड़े गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अशरफ पुत्र रहीस निवासी होल्पुर थाना मूंढापाडे , राशिद पुत्र रफीक निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूंढापांडे,शहजादा पुत्र रहीश जिला रामपुर, नसीम पुत्र अ.गफ्फार निवासी वीरपुर थान मूंढापांडे बताया इन सभी ने भागने वाले दोनों व्यक्तियों के नाम रिजवान निवासी मदनापुर,टिंकू निवासी गोविंदपुर थाना मूंढापाडे बताया, उधर दूसरे मामले में करनपुर चौकी प्रभारी गंगाशरण ने प्राइमरी स्कूल मदनापुर के पीछे से चार व्यक्तियों को जुआ खेलते मौके पर दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम तौफीक पुत्र इमामी निवासी मोहल्ला राहुपूरा कस्बा व थाना टांडा जिला रामपुर , अकरम पुत्र छोटे निवासी ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर , अनवर अली पुत्र कल्ल्न निवासी ग्राम राहुपुरा कस्बा थाना टांडा जिला रामपुर, शमशाद पुत्र नजर हुसैन निवासी सेंडू का माझरा कस्बा व थाना टांडा जिला रामपुर बताया इन सभी ने भागने वाले दोनों व्यक्तियों के नाम नाजिम निवासी सिरसखेड़ा और पाती निवासी भैंसिया थाना कटघर जिला मुरादाबाद बताया, पुलिस ने आरोपियों को जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675