Share This Story !
जसपुर। 24 मई 2024 जल जीवन मिशन के द्वारा ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे ट्यूबवेल में ठेकेदार पर जल निगम के अधिकारियों से मिली भगत कर धाधली करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर जांच कराए जाने के तथा ठेकेदार की धांधली को रोकने को लेकर तथा ग्राम वासियों को स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए आग्रह किया है।
बता दे कि ग्राम प्रधान मोहम्मद आज़िम ने मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर को भारतीय डाक द्वारा शिकायती पत्र भेजकर ठेकेदार के खिलाफ ट्यूबवेल में धांधली करने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने का आग्रह किया है।ग्राम प्रधान मोहम्मद आज़िम ने बताया कि ग्राम पंचायत सरबरखेड़ा विकास खंड जसपुर में भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराए जाने के संबंध में ट्यूबवेल किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा जल निगम के अधिकारियों से मिली भगत का ट्यूबवेल का कार्य सरकार द्वारा तय किए गए मानको के विपरीत किया जा रहा है।
ट्यूबवेल में किया जा रहे कार्य के संबंध में उनके द्वारा बार-बार ठेकेदार तथा जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि ठेकेदार के द्वारा बोरिंग की गलाई करते समय मशीन में बर्मा 20 इंच का लगाया गया जबकि 24 इंची के वर्मे से बोरिंग की गलाई होनी चाहिए थी। तथा बोरिंग में 12 से 15 एमएम की बजरी का प्रयोग किया जाता परंतु ठेकेदार के द्वारा बोरिंग की गलाई करते समय गाय ,भैंस के गोबर का प्रयोग किया गया है।
भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के द्वारा ग्राम पंचायत में लगाए जा रहे ट्यूबवेल में जल निगम के अधिकारियों से मिली भगत कर ठेकेदार मानकों के विपरीत कर रहा कार्य
तथा बोरिंग में पाइप भी घटिया क्वालिटी का लगाया गया है। बोरिंग की गहराई 742 फीट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको संदेह है कि ठेकेदार ने जल निगम के अधिकारियों से मिली भगत कर बोरिंग की गहराई 500 फीट के करीब की होंगी पाइप लाइन में डालते समय उन्हें मौके पर बुलाया नहीं गया है जबकि उनके द्वारा ठेकेदार और जल निगम के अधिकारियों से निवेदन किया गया था कि जब वह पाइप बोरिंग में डालें तो उन्हें भी बुला लिया जाए। तथा ठेकेदार के द्वारा कंप्रेसर 10 घंटे चलाया गया है और मोटर भी करीब 10 घंटे ही चलाई है। जिससे बोरिंग का पानी भी पूरी तरीके से साफ नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ठेकेदार और जलनिगम के अधिकारी आपस में मिली भगत कर सरकार को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से आग्रह किया कि बोरिंग में लगाए गए मैटेरियल तथा बोरिंग की गहराई की जांच कराते हुए कंप्रेसर और पानी की मोटर 40 घंटे चलवा कर पानी साफ करने तथा बरिंग में मटेरियल तथा गहराई के माप की जांच करते हुए हो रही धांधली के खिलाफ कार्यवाही करने तथा ग्राम वासियों को सरकार की योजना से स्वच्छ जल प्राप्त हो सके।और सरकारी कार्य में हो रही धांधली को रोका जा सके। इसके लिए आग्रह किया गया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675