Share This Story !
काशीपुर 19 जून 2024 गांव में आवारा घूम रहे सांड ने 73 वर्षीय वृद्ध को बुरी तरह से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया मोहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद उपरोक्त सांड को खदेड़ा तब जाकर वृद्ध व्यक्ति को पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे ग्राम प्रतापपुर चांदपुर के मोहल्ला पर्वती कॉलोनी में एक आवारा सांड घूम रहा था कि अचानक सांड में रास्ते में चल रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक की चीज पुकार सुनकर घर के अंदर से प्रेम सिंह 73 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह निवासी पार्वती कॉलोनी चांदपुर प्रतापपुर युवक को बचाने का प्रयास करने लगे कि इतने में सांड ने उपरोक्त व्यक्ति को छोड़कर प्रेम सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया हमला इतना खतरनाक था की सांड ने तब तक प्रेम सिंह को उठा उठा कर पटक पटक कर मारता रहा जबकि आसपास के लोगों ने सांड को बचाने की बहुत कोशिश की परंतु सांड छोड़ने को तैयार न था सेंड तब तक नहीं जाता जब तक प्रेम सिंह की तड़प तड़प कर मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आवारा सांड से प्रेम सिंह को बचाकर पास ही स्थित निजी चिकित्सालय में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परंतु ग्रामीण इससे नाराज हो गए ग्रामीणों का कहना था कि यह घटना आवारा सांड के गांव में खुला घूमने के कारण हुई है। उनका कहना था की मृतक का पोस्टमार्टम ना किया जाए। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को इन आवारा सांडों के बारे में सोचना चाहिए कि आज आवारा सांड के पीटने के कारण एक व्यक्ति की जिंदगी खत्म हो गई है।प्रशासन को इन आवारा सांडों के लिए गौशालाओं की व्यवस्था करनी चाहिए। उधर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।मृतक के दो पुत्र हैं और दोनों ही पुत्र अन्य प्रदेश में कार्य करते हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675