Share This Story !
काशीपुर। 28 जून 2024 कोतवाली पुलिस ने घरों के अंदर रसोई से गैस सिलेंडर चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग घरों से चोरी किए गए 7 गैस सिलेंडर तथा एक मोबाइल फोन वह एक रामपुरिया चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। बता दे की कुंडेश्वरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलजारपुर में लंबे समय से घरों के अंदर रसोई से गैस सिलेंडर चोरी की घटनाएं घटित हो रही थी।
चोरी की घटना से संबंधित गुलजारपुर निवासी सतनाम सिंह पुत्र बलबीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके घर से अज्ञात चोर के द्वारा रसोई में रखा गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है तथा उसके पड़ोसी के घर से तीन गैस सिलेंडर चोरी किए गए हैं। चोरी की घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घरों के अंदर रसोई गैस सिलेंडरों की चोरी के कुलसी के लिए टीम का गठन किया गया टीम का नेतृत्व कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करने के साथ-साथ सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये दिनांक 28.06.2024 की सुबह सुबह को उक्त पुलिस टीम जब कुंडेश्वरी ढकिया रोड पर पथरी मंदिर के पास पुलिया पर चेकिंग में मामूर थी की तभी डाकिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह रुकने के बजाय भगाने का प्रयास करने लगा उसे भगाने का मौका दिए बिना पकड़ लिया गया उसके कब्जे से गुलजारपुर क्षेत्र से चोरी किया गया एक इंडेन कंपनी का सिलेंडर तथा थाना बाजपुर क्षेत्र से चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए शातिर अभियुक्त बब्बू सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमनगर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंहनगर ने पूछताछ के पश्चात अपने द्वारा गुलजारपुर व बाजपुर क्षेत्र से चोरी किए गए 06 अन्य सिलेंडर बरामद कराए गए अभियुक्त के कब्जे से दौराने गिरफ्तारी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक रमपुरिया चाकू भी बरामद हुआ जिसे अभियुक्त द्वारा चोरी करते समय अपनी सुरक्षा के लिये रखा जाना बताया गया।अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिये वह रात्रि में अकेले जाकर चोरी करता है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोश कुमार सिंह,एसएसआई श्री सतीश कुमार शर्मा,उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी,उ0नि0 श्री संतोष देवरानी,हे0का0 किशोर कुमार,का0 मुकेश कुमार, का0 किशोर फर्त्याल,का0 जगदीश पपनें,का0 जगदीश प्रसाद, का0 सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675