Share This Story !

काशीपुर। 4 जुलाई 2024 नगर के मोहल्ले में बिजली की केबिलों के लटके होने से किसी बच्चे या बड़े के साथ कोई भी दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिजली विभाग पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने विद्युत प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि मोहल्ला रहमखानी गली के मोड़ पर बहुत समय से बिजली के तार अव्यवस्थित ढंग से बुरी तरह से लटके हुए हैं इस रास्ते से बड़ी संख्या में मोटर साइकिल निकलती है और स्कूल पास होने से बच्चे आते जाते रहते हैं।

ऐसा लगता है विद्युत विभाग बिजली के करेंट से होने वाली किसी दुखद दुर्घटना होने के इंतजार में है बिजली विभाग की अकर्मण्यता व मनमानी के कारण लोग मौत के आगोश में रास्ते पर चलेने पर विवश हैं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पर लगे खंबो पर विभिन्न कंपनियों के तारों के लटके व नीचे रहने के कारण तमाम लोग गिरकर चोटित हो रहे हैं तथा बेजुबान जानवरों पर मौत का साया मंडरा रहा है परंतु बिजली विभाग इस ओर ध्यान आर्कषित नही कर रहा हैं। शहरी क्षेत्र में बिजली विभाग का यह आलम है कि अधिकांश मुहल्लो में बिजली तार यत्र तत्र लटक रहा है। मुख्य सड़कों का यह हाल है कि बिजली तार नीचे लटकता रहता है। जिसे कोई देखने वाला नहीं है। कोई अनहोनी हो गयी तो विभाग की नींद खुलती है शहर के कटोराताल,विजयनगर नई बस्ती ऐसी तमाम मलिन बस्तियों में कई दशकों से जर्जर तारों को बदला नहीं गया है उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की अनदेखी के कारण किसी को जान माल की घटना होती है तो सीधे तौर पर बिजली विभाग को जिम्मेवार मान कर उसके विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए। साथ ही बिजली विभाग की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कानून बने। इस मुद्दे पर तमाम लोगों ने आक्रोशपूर्ण लहजे में कहा कि बिजली विभाग की मनमानी का यह आलम है कि लोगों को बिजली चोरी के नाम पर डराकर उसके विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराती है। लेकिन उपभोक्ताओं को सुविधा बहाल करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाता है।l यदि किसी दिन कोई दुर्घटना होती है तो विद्युत विभाग व प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। अच्छा हो समय रहते शासन व प्रशासन इस सम्बंध में कोई कार्यवाही करे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *