Share This Story !
काशीपुर। 15 जुलाई 2014 तमंचे के बल पर स्कूटी पर जबरदस्ती बैठाकर ले जाने का वायरल हो रहा वीडियो झूठा साबित हुआ है। पुलिस ने आरोपी को वायरल विडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पर युवक्तियों को जबरदस्ती उठा कर ले जाने की बात झूठी साबित हुई है जबकि पुलिस ने आरोपी को 315 बोर के तमंचे के मामले में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 12.7.24 को काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा तमंचे के बल पर दो युवतियां को मोटरसाइकिल पर ले जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो व फुटेज पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को दोनों युवतियां को बरामद कर पूछताछ की गई तो एक युक्ति ने बताया कि वह कोटद्वार की रहने वाली है।
अपने घर वालों से नाराज होकर वह अपनी मौसी के घर काशीपुर आ गई थी। कल अपनी सहेली के साथ बाजार में घूम रही थी तो विकास ने उसको देख लिया उसने मुझे अपने घर कोटद्वार जाने को कहा जब मैंने घर जाने से मना किया तो विकास ने कहा अगर तू घर नहीं जाएगी तो मैं खुद को गोली मारूंगा फिर उसने मुझे मोटरसाइकिल में बिठाया और मेरी मौसी के घर छोड़ा दिया तथा मेरी सहेली को उसके घर छोड़ दिया था। मेरी विकास पाल के साथ 5- 6 महीने पहले सगाई हुई है। उन्होंने बताया कि क्योंकि वीडियो फोटोस में विकास के पास तमंचा था जो कि अवैध था उसे अपराध के अंतर्गत विकास पाल पुत्र प्रदीप पाल निवासी टीचर्स कॉलोनी कोतवाली काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफतार कर एक अदद तमंचा 315 का बरामद किया गया जिस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा हे। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष कुमार सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री सतीश शर्मा, उप निरीक्षक श्री विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोरा ताल,उप निरीक्षक श्री सुनील सूटेदी चौकी प्रभारी बांसवाड़ा,कांस्टेबल प्रेम सिंह,कांस्टेबल दीपक कुमार,कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह,कांस्टेबल गिरीश आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675