Share This Story !
काशीपुर।20 जुलाई 2024 आढ़ती के पुत्र और पल्लेदारों के बीच रूपों के लेनदेन की मामूली कहा सुनी में आढ़ती के पुत्र ने दो पल्लेदारों को तमंचे से धाय धाय एक के बाद एक तीन गोलियां मार दी जिससे दो पल्लेदार बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने पहले सर्बर खेड़ा में स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया जबकि परिजन उन्हें लक्ष्मण दत्त भट्ट राज के चिकित्सालय में ले गए जहां पर डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
बता दे की सर्वारखेड़ा में स्थित नवीन अनाज मंडी में मैं वीरेंद्र खत्री कमीशन एजेंट थोक विक्रेता के नाम से आढ़ती की फर्म है।आढ़ती दुकान पर नजाकत, पुत्र रियासत व नसीम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासीगण सरवरखेडा काशीपुर पल्लेदारी का काम करते हैं। रोज की भांति वह शुक्रवार को भी पल्लेदारी का काम करने गए थे के कार्य करते समय किसी बात को लेकर आढ़ती के पुत्र मोहित से कहा सुनी हो गई विवाद इतना बड़ा की आढ़ती के पुत्र मोहित ने तमंचा निकालकर तमंचे से नजाकत और नसीम अहमद पर गोलियां चला दीं।
इस दौरान एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए । नसीम के दो गोलियां लगी हैं एक गोली पेट में लगी है जबकि दूसरी गोली नसीम की गर्दन में लगी है तथा नजाकत के एक गोली टांग में लगी है। गोलियां लगते ही दोनों जमीन पर गिर कर तड़पने लगे फिर दौरान मंडी समिति में हड़कंप मच गया गोली चने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मंडी समिति में भीड़ जमा हो गई। गोली लगने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया एक के बाद एक मंडी समिति में भीड़ का जमा बड़ा लग गया हंगामा होता देख पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आढ़ती वीरेंद्र खत्री तथा उसके पुत्र मोहित खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि पल्लेदारों और आढ़ती वीरेंद्र खत्री के पुत्र के बीच रूपों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद के आढ़ती पुत्र ने दो युवकों को गोली मार दी है उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675