Share This Story !

काशीपुर। 12 अगस्त 2024 वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति काशीपुर की विशेष बैठक को आमंत्रित अतिथि सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के जाने- माने डा 0 प्रियांक चौहान हृदय रोग विशेषज्ञ,ने वरिष्ठ नागरिकों को अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने लाने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया अपने खान पान ब सामान्य दिनचर्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा केवल दवाइयों पर ही नि र्भर न रहते हुए शारीरिक व्यायाम पर विशेष बल दिया ।

बढ़ती उम्र में होने वाली सामान्य बीमारियों के लिए मल्टीविटेमिन तथा कैल्शियम का उपयोग भी आवश्यक बताया । बढ़ती उम्र में अक्षर लोग छोटी छोटी बातों के लिए भी गलत सोचने लगते हैं। जो हमारे जीवन में सामान्य रूप से घटित होती रहती हैं,डाo प्रियांक चौहान ने सलाह दी की वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष एक बार पूरे शरीर का परीक्षण अवश्य करवाना चाहिए ।
बैठक की अध्यक्षता एड o हरीश कुमार सिंह ने की तथा संचालन डोभाल सी बी ने किया ।

बैठक में सुरेश शर्मा , प्रमोद तोमर, टीका सिंह सैनी,हरि प्रकाश शर्मा,राजीव घई गुरुनाम सिंह , एडवोकेट शरद विश्नोई ,कपशील,एस के कपूर, एस के अग्रवाल, आर पी कोटनाला, एड उमेश जोशी जे पी अग्रवाल, विजय शर्मा, जसवीर सिंह एस के बाटला, भीम सिंह ,डा दयाल, इंदुमान,कुम कुम राजपूत, एस के मेहरोत्रा,अशोक अग्रवाल,प्रेम सिंह चौहान,ज्ञान चंद्र शर्मा,के. एन दुबे,विजय चौधरी ,दीना नाथ शिशिर शर्मा,विजय शर्मा अरुण भककु, विनीत रावल जितेन्द्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार जसपाल चड्ढा के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु पर समस्त वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर परमात्मा से सोनू चड्डा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *