Share This Story !

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस संविधान की शपथ लेकर देश के हर वर्ग को जीवन की मूलभूत सुविधाएं समान रूप से पँहुचने हेतु प्रयासरत रहने का लिया संकल्प

काशीपुर 26 नवंबर 2020 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस व आम आदमी पार्टी के 9वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पार्टी के रामनगर रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधि विधान पूर्ण हवन पूजन करके की गई, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवन में परमपिता परमेश्वर से कामना की कि देश व दुनिया को कोरोना महामारी से शीघ्र अति शीघ्र मुक्ति मिले। हवन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस पर संविधान की शपथ ली व देश के हर वर्ग को जीवन की मूलभूत सुविधाएं समान रूप से पँहुचने हेतु प्रयासरत रहने का संकल्प लिया। संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सभी वक्ताओं के संविधान के सम्मान में अपने विचार प्रस्तुत किये।

ज़ोनल संगठन मंत्री प्रवीन कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान की मूल भावना के अनुसार कार्य करने वाली पार्टी है, आम आदमी पार्टी किसी भी धर्म, क्षेत्र, लिंग, समुदाय व जाति का भेदभाव करे बिना समाज के हर वर्ग के उत्थान हेतु कार्यरत है, दिल्ली सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे क्रांतिकारी कार्य पूरे विश्व के लिए नजीर बन रहे हैं। वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना के अनुसार आम आदमी पार्टी देश के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति तक उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था व जीवन की मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क व सुरक्षा प्रदान करने हेतु कार्य कर रही है। बाबा साहब द्वारा निर्मित हमारे देश का संविधान सबसे महान संविधान है, यह हमारे लिए एक पूज्यनीय ग्रन्थ है।


संगोष्ठी के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुंबई हमलों की बरसी पर समस्त शहीद सुरक्षाकर्मियों व मारे गए नागरिकों को याद किया तथा 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, ज़ोनल संगठन मंत्री प्रवीन कुमार, वरिष्ठ नेता दीपक बाली, जिला प्रभारी अभिताभ सक्सैना, आकाश मोहन दीक्षित, विवेक शुक्ला, आमिर, सुरेश चंद्र बेलवाल, रजनी पाल, अमन बाली, योगेश चौहान, अरुण चंद्रा, आशीष शर्मा,जितेंद्र भट्ट, दीपक गुलयानी, आयुष मेहरोत्रा, हँसा दत्त भट्ट, आसिम सैफ़ी, बिट्टू माटा, आदि उपस्थित रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *