काशीपुर।15 अगस्त 2024 हर्षोल्लास के साथ 78 व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तो वही मुस्लिम मदरसो में भी ध्वजा रोहण किया गया। तो कहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया। बता दे की 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बसई में प्रात करीब 9:00 बजे ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया गया।
इसके बाद बच्चों के साथ प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों ने क्षेत्र भर में तिरंगा रैली निकाली इस दौरान बच्चों ने स्कूल प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उधर इस्लामनगर में स्थित मदरसे में भी ध्वजा रोहण कार्यक्रम कर राष्ट्रीय गान के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।
उधर बसई चौराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर चौधरी के द्वारा ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया।
सुबह करीब 9:00 ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीय गान के बाद 78 में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिठाई वितरण की गई। ध्वजा रोहण कार्यक्रम में नबी जान शाह, मासूम चौधरी, हाजी शराफत हुसैन, आसिफ चौधरी, मोहम्मद अकील चौधरी, मोहम्मद यूसुफ, शकील अहमद, रिफाकत हुसैन, शमशाद चौधरी, हाजी अब्दुल अजीज, क्या अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे।