Share This Story !
काशीपुर। 27 अगस्त 2024 (बसई) उत्तराखंड सरकार जहां प्रदेश भर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा प्राथमिक पाठशालाओ को माडल स्कूल बनाने को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। हम आज आपको एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं।जिसमे थोड़ी बारिश होने के पर ही पानी स्कूल के प्रांगण में भर जाता है जिससे स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे अधिकतर छात्र-छात्राएं स्कूल में पानी भरे होने के कारण लगातार छुट्टियां मार रहे हैं। जिससे छात्र और छात्राओं की शिक्षा पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। परंतु इससे सरकार या अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा यदि फर्क पढ़ रहा है तो छात्र-छात्राओं के भविष्य पर पड़ रहा है जो स्कूल जाने की बजाय घरों पर आराम कर रहे हैं। बता दे कि ग्राम पंचायत बसई में विकास खंड जसपुर विधान सभा काशीपुर में स्थित बसई चौराहे पर उच्च माध्यमिक विद्यालय है जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 10 तक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में ग्राम पंचायत बाबर खेड़ा, ग्राम पंचायत श्याम नगर, ग्राम पंचायत हरिया वाला, ग्राम पंचायत गंगापुर, तथा ग्राम पंचायत बसई इस्लामनगर के छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करते हैं। बता दे कि विद्यालय प्रांगण में मिट्टी भरान का कार्य होना था। पिछले 6 वर्षों से लगातार स्कूल के प्रधानाचार्य और ग्राम वासी स्कूल प्रांगण में मिट्टी भरान कार्य करने को लेकर शिक्षा विभाग से और राज्य सरकार से मांग करते रहे हैं। परंतु स्कूल प्रांगण में मिट्टी भरने का कार्य ना तो सरकार के द्वारा कराया गया और ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा मामले का कोई संज्ञान लिया गया बरसात का मौसम चल रहा है।
स्कूल के प्रांगण में भारी वर्षा होने के चलते पानी भरा हुआ है।स्कूल के प्रधानाचार्य तथा ग्रामीणों के द्वारा प्रदेश सरकार को तथा शिक्षा विभाग को अनेकों बार पत्र लिखकर परेशानी से अवगत कराया गया परंतु सरकार का और शिक्षा विभाग के अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। स्कूल में पानी भर जाने का मुख्य कारण स्कूल का गहरा होना है स्कूल में मिट्टी भरान होना है परंतु ना तो क्षेत्रीय विधायक ही स्कूल के ऊपर कोई ध्यान दे रहे हैं और ना क्षेत्रीय सांसद और ना ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और क्षेत्रीय प्रशासन भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।ध्यान भी क्यों दिया जाए क्योंकि सरकारी स्कूल में अधिकतर गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं शिक्षक प्राप्त कर रहे हैं।वसई उच्च माध्यमिक विद्यालय का लंबे समय से उच्ची कारण भी रुका हुआ है। इस स्कूल के बाद के जितने भी स्कूल थे सब के सब अब इंटरमीडिएट स्कूल हो चुके हैं।परंतु सरकार ने इस स्कूल का उच्चीकरण तक नहीं किया।अब सवाल यह उठता है कि स्कूल का मिट्टी भरान का कार्य कौन कराएगा। जहां प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत बच्चों को बेहतर शिक्षा,और स्कूलों को बेहतर बनाने का दावाकर रहे हैं।तो वही शिक्षा विभाग के अधिकारी पिछले 5 वर्षों से स्कूल के प्रांगण में मिट्टी भराने का कार्य न कराकर शिक्षा मंत्री के दावों की पोल खोल रहे हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675