Share This Story !
काशीपुर। 9 अक्टूबर 2024 पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज में प्रधानाचार्य व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के बीच जमकर कॉलेज परिसर में हंगामा हुआ।हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया परंतु उस समय तो मामला शांत हो गया उसके बाद दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। जबकि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया है। कॉलेज में भाजपा नेता के हस्तक्षेप करने तथा प्रधानाचार्य को लेकर प्रबंध समिति की अध्यक्षता श्रीमती विमला गुड़िया और उनकी पुत्री दीपिका गुड़िया आत्रे ने डॉक्टर लाइन स्थित अपने निवास पर प्रेस वार्ता करते हुए पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कालेज में प्रधानाचार्य व भाजपा नेता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।यहां आपको यह जानकारी देते हुए बताना अति आवश्यक है कि विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष तथा सदस्यों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है।
पूर्व में दोनो पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए जा चुके हैं। बीते गुरुवार को हुए विवाद में समिति के प्रबंधक एस के शर्मा ने प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को कथित रुप से निलंबित कर दिया था जिसको लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है।दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई मामले में भाजपा नेता का हस्तक्षेप और तूल पकड़ गया। कांग्रेस व भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंच गए। इस विवाद ने राजनैतिक शक्ल अखतियार कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का बीच बचाव कराया। पुलिस ने वहां हंगामा कर रहे छात्रों को भी डॉट फटकार कर उनकी कक्षाओं में भेजा। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पत्रकार वार्ता करते हुए गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज की समिति अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया और उनकी पुत्री दीपिका गुड़िया आत्रे ने भाजपा नेता राम महरोत्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की भाजपा नेता कॉलेज मैं हस्तक्षेप कर कॉलेज की समिति अपने हिसाब से बनवाकर कॉलेज को एक षड्यंत्र के अनुसार हथियाना चाहते हैं। जिसका जीता जागता सबूत उनके पास है उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के द्वारा प्रधानाचार्य से मिली भगत कर 99 लोगों के नाम की एक लिस्ट भेजी गई जिसमें समिति की लिस्ट में भाजपा नेता के परिवार सदस्य भी शामिल हैं।
भाजपा नेता ने मामले में यह कहा
भाजपा नेता राम महरोत्रा से जब इस विषय में वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि कांग्रेसी नेत्री दीपिका गुड़िया का आरोप गलत और निराधार है उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में पनप रहे विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से कॉलेज गए थे उनके साथ कुछ कार्यकर्ता थे गुंडे नही थे यह बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि वह उनकी छवि को धूमिल करना चाहती है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक का कॉलेज में शोषण किया जा रहा है आगे उन्होंने कहा कि वह किसी के साथ गलत नहीं होने देंगे। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेत्री के द्वारा यह कहा गया है कि उनके द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई या धक्का दिया गया है तो उसकी वीडियो बनी हुई होगी क्योंकि कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और कुछ कार्यकर्ताओं ने मौके पर विडियो भी बनाई है जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675