Share This Story !
काशीपुर। 31 अक्टूबर 2024 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में द्रोणा सागर रोड स्थित एनडी तिवारी व एस सी गुड़िया कांग्रेस भवन में उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मनाई गई। इस दौरान उनके द्वारा देश हित में किए गए विकास कार्य को लेकर उनकी सराहना की गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अरुण चौहान ने कहा कि देश के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया है आज भी भारत देश की महान शक्ति आयरन लेडी के रूप में इंदिरा गांधी जी को पहचाना जाता है 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी।
देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देश की आयरन लेडी लौह महिला कही जाने वाली इन्दिरा गांधी देश के लिए मिशाल है इनका जीवन हर महिलाओं के लिए प्रेरणा है। आज के दौर में स्त्री को शिक्षा हासिल करने, सपने देखने, कैरियर बनाने और आर्थिक तौर पर सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करने वाली महिलाओं की सूची में एक नाम इन्दिरा गांधी है। इन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत दमदार फैसले लिए। 31अक्टूबर के दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ। इस दिन का देश में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत लोह पुरुष के रूप में उन्हें जाना जाने लगा। सरदार पटेल के पास खुद का मकान नहीं था अहमदाबाद में किराए के मकान में रहते थे। 15दिसम्बर 1950 मुम्बई में इनका निधन हुआ। तब उनके खाते में मात्र 260 रुपए मौजूद थे। इस दौरान विमल गुड़िया महेंद्र लोहिया संदीप सहगल एडवोकेट मुशर्रफ हुसैन अरुण चौहान मोहम्मद आरिफ सैफी मंसूर अली मंसूरी शाह आलम मोहम्मद उस्मान तरुण लोहनी इलियास महीगीर आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675