Share This Story !
बैंड बाजा 10:00 बजे के बाद बैंड वालों ने बजाया तो जाना पड़ सकता है जेल यही नहीं दूल्हा के परिजनों या रिश्तेदारों ने बैंड वालों पर 10:00 बजे के बाद बाजा बजाने के लिए दबाव बनाया तो उन्हें भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 28 नवम्बर2020 देर रात तक बैंड बाजा बजवाने पर होगी कड़ी कार्यवाही बता दें कि 10:00 बजे के बाद बैंड बाजा डीजे साउंड से संबंधित कोई भी प्रोग्राम करने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही कोतवाल संजय पाठक ने आज बैंड यूनियन काशीपुर को कोतवाली बुलाकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा यदि 10:00 बजे के बाद बैंड बाजा नगर में बजाया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा कि 10:00 बजे से पहले पहले जो भी प्रोग्राम है उसे समाप्त कर ले अन्यथा नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
जिस पर बैंड बाजा यूनियन के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद अफजाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि समय से ही वह बारात मैं बैंड बाजा बजा दिया करेंगे 10:00 बजे के बाद उनके द्वारा नगर में बैंड बाजा नहीं बजाया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा बारात बुक करते समय दूल्हा के परिजनों से लिखित में ले लिया जाता है परंतु इसके बावजूद भी वह उनसे जबरदस्ती 10:00 बजे के बाद बैंड बाजा बजबाते हैं जिस पर
कोतवाल संजय पाठक बैंड बाजा यूनियन समेत नगर के निवासियों से भी आग्रह किया है कि वह भी 10:00 बजे से पहले ही डीजे साउंड से संबंधित कार्य निपटा लें उन्होंने यह भी कहा की बैंड बाजे वालों पर 10:00 बजे के बाद कोई भी बाराती या दूल्हे के परिवार वाले कोई भी दबाव नहीं बनाएंगे यदि उनके द्वारा 10:00 बजे के बाद बैंड बाजा बज वाया गया तो पुलिस उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करेगी जिसकी जिम्मेदारी दूल्हा के परिवार जनों की होगी उन्हीं के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जाएगी इस दौरान मास्टर चुन्ना, मास्टर नब्बू, मास्टर उस्मान उर्फ कल्लन, मास्टर अमीर हुसैन, मास्टर वसीम, मास्टर जाकिर, मास्टर फकीरा ,मास्टर मुख्तियार, मास्टर गुफरान, मास्टर महमूद, मास्टर अमीर हुसैन, मास्टर इरफान, मास्टर फुरकान ,आदि लोग मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675