Share This Story !
जसपुर। 12 नवंबर 2024 अगर आप अपने नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल दे रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि पुलिस अब सख्त कार्यवाही करने को तैयार हो गई है। जिसके लिए पुलिस अब क्षेत्र में जगह-जगह पर चेकिंग कर नाबालिकों को पकड़ कर कार्यवाही कर रही है। बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा नाबालिग बच्चों को दो पहिया मोटरसाइकिल क्षेत्र में चलने पर नाराजगी जताई है उन्होंने जिले भर के थानों को हिदायत दी है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल चलते देखें तो पहले एक बार बच्चों के परिजनों को कोतवाली या थाने बुलाकर चेतावनी देकर छोड़ दें।
इसके बावजूद भी अगर परिजन अपने बच्चों को दो पहिया मोटरसाइकिल चलाने के लिए देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उसी क्रम में जसपुर कोतवाली पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल ने क्षेत्रफल के चौकी प्रभारी को चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान स्कूल आने -जाने के लिए मोटरसाइकिल/ स्कूटी का इस्तेमाल करने वाले करीब 20 नाबालिक छात्रो को वाहनों सहित पकड़कर कोतवाली जसपुर व चौकी धर्मपुर, चौकी सूतमिल पर लाकर, छात्रो के परिजनों को बुलाकर छात्रो व परिजनों की काउंसलिंग कर अवगत कराया गया यदि भविष्य में नाबालिक छात्रो द्वारा स्कूल आने -जाने के लिए वाहनो का इस्तेमाल किया जाएगा तो 25000/- रुपए का चालान कर वाहन को सीज़ किया जाएगा।
नगद चालान कर हिदायत देकर छात्रो को परिजन के साथ रुकसत किया गया व स्कूल के आस पास अनावश्यक घूमने वाली बिना नम्बर प्लेट 02 मोटरसाइकल को सीज़ किया गया। कोतवाली प्रभारी जगदीश ढकरियाल ने बताया कि फिलहाल नाबालिग बच्चों के परिजनों को बुलाकर उन्हें हिदायत दी गई है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को दो पहिया वाहन ना दें इससे बच्चों की हादसों में जान भी जा सकती है। उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों के जीवन को ख़तरे में ना डाले, कहीं बच्चो की फ़ार्माइस पूरी करने के चक्कर में आपके बालक के साथ को हादसा ना हो जाए। उन्होंने कहा कि अभी हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया है यदि इसके बाद भी वह अपने बच्चों को दोपहिया वाहन देकर स्कूल या मार्केट या हाईवे रोड पर भेजेंगे तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675