Share This Story !
काशीपुर अनियंत्रित कार पलटने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को चौकी पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि दो व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है बता दें कि सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी कालीमाटी गैरसैण चमोली हाल निवासी कुंडेश्वरी अपने मित्र दीपक पुत्र भाग सिंह तथा मनोज सिंह नेगी पुत्र गोविंद सिंह नेगी निवासी गण कालीमाटी गैरसैण चमोली गए हुए थे जानकारी के अनुसार दीपक की सगाई का प्रोग्राम था सगाई के प्रोग्राम के बाद वह वापस कुंडेश्वरी के लिए रवाना हुए थे तीनों मित्र कार से कुंडेश्वरी काशीपुर को वापस लौट रहे थे कि रात्रि करीब 12:30 बजे उनकी कार कुंडेश्वरी रोड पर स्थित श्मशान घाट मोड़ पर
अनियंत्रित होकर सामने पेड़ से टकराकर पलट गई टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार रोड के किनारे गड्ढे में पलट गई राहगीरों की सूचना पर कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने घायलों को कार से निकालकर लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि मनोज सिंह नेगी तथा दीपक का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है मृत सुरेंद्र सिंह बिष्ट दुबई में कार्य करता था लॉकडाउन से पहले ही वह घर वापस आया था तथा अगले महीने ही उसे फिर से दुबई वापस लौटना था मृतक अपने पीछे पत्नी तथा एक पुत्री तथा एक पुत्र को रोता बिलखते छोड़ गया है मृतक दो भाइयों में बड़ा था तथा कुंडेश्वरी में किराए के मकान में परिवार के साथ गुजर बसर कर रहा था मनोज सिंह नेगी तथा दीपक नेगी भी कुंडेश्वरी में ही किराए के मकान में रहते हैं
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675