Share This Story !
काशीपुर। 29 नवंबर 2024 नगर का विकास ना होना मौजूदा जनप्रतिनिधि और नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है। यह बात प्रेस को जारी अपने बयानों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव चौहान ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज नगर में विकास अवरुद्ध है नगर में विकास ना होना किसकी जिम्मेदारी है क्या कोई बताएगा ना तो आज कोई बताने को तैयार है और ना कोई कुछ सुनने को राजी काशीपुर विकास की राह में 25 वर्ष पीछे पहुंच चुका है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए नगर निगम प्रशासन एवं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता तमाम समस्याओं से जूझते रही हैं क्षेत्र विकास को तरस रहा है,लेकिन नगर निगम के अधिकारी और चुने हुए जनप्रतिनिधि आंखें मूंदकर बैठे हैं। यहां तक की काशीपुर विकास की राह में 25 साल पीछे पहुंच गया है पर इससे किसी को कोई सरोकार नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि एक दशक होने को है।
रामनगर रोड पर आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। वहीं,आठ साल में रोडवेज के समीप बना आरओबी आज भी दिक्कत का सबब बना है। इस आरओबी के नीचे सौंदर्यीकरण होना चाहिए था, जो कि नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माइनर का बजट आने के बावजूद अभी तक उसका कार्य आरंभ नहीं हो सका है। इसके अलावा क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ता हालत में हैं। उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। श्री चौहान ने कहा कि टूटी सड़कें और सड़कों पर बहता सीवर का गंदा पानी नगर निगम प्रशासन की पोल खोल रहा है। कूड़ा निस्तारण की ठोस व्यवस्था न होने से क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है।कांग्रेसी नेता श्री चौहान ने स्पष्ट कहा कि जनहित के मुद्दों की अनदेखी कांग्रेस किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675