Share This Story !
काशीपुर। 23 दिसंबर 2024 सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन की त्रिवार्षिक चुनाव प्रक्रिया के मध्य नजर एक बैठक का आयोजन रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में किया गया। इस बैठक में सभी सर्राफा व्यापारियों द्वारा भागीदारी देते हुए न केवल चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया बल्कि एक मजबूत और सशक्त कार्यकारणी का निर्माण भी किया गया।

इस बैठक ने संगठन के भविष्य और एकजुटता को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर दिया है। इस दौरान काशीपुर सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में पुनः दीपक वर्मा को अध्यक्ष, अक्षत गोयल उपाध्यक्ष, शक्ति प्रकाश अग्रवाल को सचिव, महेश वर्मा जी को उपसचिव, राजीव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं समीर अग्रवाल को सूचना एवं प्रसारमंत्री सर्व सहमति से बनाया गया है।

वही आपको बता दें इस कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में रामबाबू वर्मा, विजय अग्रवाल , अशोक भल्ला , कृष्ण कुमार अग्रवाल, राम कपूर आदि शामिल है। वहीं संजीव वर्मा , अंकित शर्मा , शुभम रस्तोगी, पिंकू रस्तोगी , अंकुश गुप्ता , श्रीनाथ वर्मा, विशाल वर्मा , अक्षत अग्रवाल , प्रखर गोयल, राजीव वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा आदि नई कार्यकारिणी सदस्यों में शामिल है। आपको बता दें साथ ही इस बैठक के दौरान संगठन द्वारा एक महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया है जिसमें आगामी दिनों आने वाले निकाय चुनाव में काशीपुर नगर निगम सीट से मेयर पद के लिए भाजपा से दावेदारी कर रहे एसोसिएशन के सचिव शक्ति प्रकाश अग्रवाल को समर्थन देते हुए पूर्णता चुनाव में एकजुटता के साथ जिताने की बात भी एसोसिएशन द्वारा कही गई। संगठन में बातचीत के दौरान यह भी कहा गया कि काशीपुर का मेयर अगर हम ही व्यापारियों में से निकलकर आएगा तो भली भांति क्षेत्र का विकास कर पाएगा। जिसको लेकर सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन का एक शिष्ट मंडल जाकर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भारतीय जनता पार्टी कार्यालय देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात करेगा और एक मांग पत्र सौंपते हुए शक्ति प्रकाश अग्रवाल को भाजपा से टिकट देने का निवेदन करेगा। जिससे क्षेत्र के विकास के लिए एक व्यापारी बढ़ चढ़ कर आगे आ सके और सबको एकजुटता के साथ लेकर समृद्ध व खुशहाल काशीपुर का निर्माण कर सके।