Share This Story !
काशीपुर। 28 दिसंबर 2024 नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के चुनाव कार्यालय का आज रामनगर रोड स्थित जिंदल की कोठी के सामने वैदिक रीतिरिवाज के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान पार्टी के चुनाव कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।आपको बताते चलें कि प्रदेश में निकाय चुनाव की सूचना जारी होते ही सभी राजनीतिक दलों में टिकट के लिए माथापच्ची शुरू हो गई थी।
काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस पार्टी में संदीप सहगल को अपना उम्मीदवार घोषित किया। संदीप सहगल का नाम घोषित होने के साथ ही आज देर शाम रामनगर रोड पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह परमपिता परमात्मा और पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हैं कि जिन्होंने पार्टी के जमीनी स्तर के जुझारू कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में काशीपुर में गंदगी, जाम, सीवर आदि अनेक मुद्दों के साथ वोट मांगने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि काशीपुर में जाम से बुरा हाल होता है जिसके उचित पहलकर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम काशीपुर के द्वारा दाखिल खारिज पर 2% जो शुल्क वसूला जा रहा है, नगर निगम चुनाव जीतने के बाद पहली बैठक में दाखिल खारिज शुल्क अधिकतम कम कैसे हो सकता है, इसका प्रस्ताव पास किया जाएगा। मकान का हाउस टैक्स सही तरीके से सर्वे करा कर हाउस टैक्स लिया जाएगा। काशीपुर में जाम की समस्या से निपटने के लिए ई रिक्शा का रूट डायवर्जन प्लान तय किया जाएगा, जिससे
कि शहर में जाम की स्थिति ना बने साथ ही ई रिक्शा चालकों को भी किसी तरह का कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि शहर का गिरिताल जो कि गंदगी का अंबार बन चुका है उस पर ध्यान दिया जाएगा। काशीपुर को आधुनिकीकरण युक्त बनाने का सभी के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है
कि भारतीय जनता पार्टी विकास की बात ना करके लोगों को धर्म और राजनीति के नाम पर बांटकर चुनाव लड़ना जानती है। इसीलिए इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को वोट न देकर एक शिक्षित,कर्मठ और जुझारू कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देगी। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पिछले कई वर्षों से चले आ रहे हार के तिलिस्म
को तोड़कर जीत हासिल करेगी।
अवसर पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, उमा वात्सल्य, रोशनी बेगम, इंदु मान, विमल गुड़िया, अजीता शर्मा, हरीश नेगी एडवोकेट,अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, महेंद्र बेदी, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अनीस अंसारी, रईस परवाना, विकल्प गुड़िया, अज्जू खान, इरफान गुड्डू , सचिन नाडिग एडवोकेट , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, समीर चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, डॉ. अशफाक, सुभाष पाल, इरफान गुड्डू, इरशाद गुड्डू, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट के अतिरिक्त सहगल परिवार के रमेश सहगल, कैलाश सहगल, रचना सहगल, मीनू सहगल समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सहयोगी एवं आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675