Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 3 दिसंबर 2020 धोखाधड़ी कर अकाउंट से 27 लाख 75 हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अभियोग पंजीकृत कर लिया है बता दें कि अनूप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी काशीपुर ने कोतवाली में दर्ज तहरीर में बताया है कि उसके कंपनी के बैंक अकाउंट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 27 लाख 75 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए हैं पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है तो वही इसी प्रकरण में कंपनी के प्रबंधक अनूप सिंह ने जिओ कंपनी तथा आई सी आई सी आई बैंक को मानहानि का नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने कंपनी के खाते से निकले हुए 27 लाख 75 हजार रुपए का आरोप रिलायंस जिओ कंपनी तथा आई सी आई सी बैंक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक करोड़ 27 लाख 75 हजार रुपए का नोटिस भेजा है नोटिस मैं अनूप सिंह ने कहा है कि उसकी कुंडेश्वरी रोड स्थित आयोनेक्स केमिकल के नाम से कंपनी है।
आयोनेक्स केमिकल कंपनी के नाम से उसने जिओ कंपनी से सीयूजी प्लान के तहत 18 मोबाइल नंबर कनेक्शन ले रखे हैं उन्होंने बताया कि सीयूजी मोबाइल नंबर से नेट बैंकिंग तथा अन्य माध्यमों से खाते का संचालन किया जाता है उन्होंने यह भी बताया कि 20 नवंबर 2020 के शाम 4:00 बजे उनके मोबाइल नंबर पर नेटवर्क आना बंद हो गया था जिसकी शिकायत उनके द्वारा रिलायंस जिओ कंपनी कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर फोन कर जानकारी दी गई थी तथा शिकायत दर्ज होने के बाद उनके द्वारा एक नंबर दिया गया और यह कह दिया गया कि मोबाइल नंबर में नेटवर्क 48 घंटे के उपरांत उन्हें सुचारू रूप से कार्य करत हो जाएंगे उन्होंने यह भी बताया कि 21 नवंबर 2020 की सुबह 4:00 बजे नेट बैंकिंग के जरिए उनके आई सी आई सी बैंक खाते से करीब 27 लाख 75 हजार रुपे विभिन्न खातों में ट्रांसफर होना प्रदर्शित हो रहा था जिसे देखकर उनके होश उड़ गए उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर नेटवर्क ना आने के कारण बैंक से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा था जिस कारण किसी भी बेनेफिशरी को ऐड नहीं किया गया और ना ही कोई धनराशि भुगतान किया गया क्योंकि उक्त बैंक खाते से धन राशि भुगतान की प्रक्रिया के दौरान ओटीपी नंबर मोबाइल नंबर पर आता था जिसका नेटवर्क ना आने की शिकायत उसके द्वारा रिलायंस जिओ कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कर रखा था और ना ही उपरोक्त खाते से भुगतान की जानकारी भी उसे नहीं मिल रही थी उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2020 को मोबाइल नेटवर्क बंद होने की सूचना कस्टमर केयर पर करने के उपरांत 28 नवंबर 2020 तक भी फोन को सुचारू नहीं किया तथा कस्टमर केयर द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला उक्त प्रकरण की सूचना उसके द्वारा साइबर सेल उधम सिंह नगर को दी गई प्राथमिक जांच के बाद पता लगा कि कंपनी के मोबाइल नंबर की दूसरी सिम कनेक्शन की रिक्वेस्ट दिनांक 19 नवंबर 2020 को शाम 4: 20 बजे की गई थी परंतु अब तो मोबाइल नंबर की दूसरी सिम जिओ कंपनी के द्वारा बिहार के नवादा में किसी स्थान पर डिलीवरी की गई जबकि अनूप सिंह के द्वारा दूसरी सिम जारी करने की रिक्वेस्ट नहीं की गई थी उसने बताया कि जिस पते पर सिम पहुंचाई गई है वह कंपनी की लापरवाही है जबकि उसकी कंपनी का पता रिलायंस जिओ कंपनी के पास मौजूद है परंतु कंपनी के द्वारा घोर लापरवाही करते हुए उसके सीयूजी मोबाइल नंबर की सिम किसी अन्य व्यक्ति को जारी कर दी गई जिससे उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके कंपनी के खाते से 27 लाख 75 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए हैं जिसमें आई सी आई सी आई सी बैंक तथा रिलायंस जिओ कंपनी की घोर लापरवाही रही है जिसके चलते उन्हें एक करोड़ रुपए की मानहानि हुई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रिलायंस जिओ कंपनी तथा आईसीआईसी बैंक शाखा काशीपुर को एक करोड़ 27 लाख 75 हजार रुपे मानहानि का नोटिस भेजा गया है उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर नोटिस का जवाब न्यायालय में प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है 15 दिन के बाद न्यायालय में बाद दायर किया जाएगा
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675