Share This Story !
काशीपुर।14 जनवरी 2025 कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार अब रफ्तार पकड़ चुका है जगह-जगह हो रहे जोरदार स्वागत से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो हर तरफ कांग्रेस ही कांग्रेस हो हर तरफ से उठ रही आवाज संदीप सहगल अबकी बार संदीप सहगल अबकी बार का नारा गूंज रहा है।कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल जिस रास्ते से गुजर रहे हैं।

रास्ते में पढ़ने वाले घरों के लोग उनका फूल मलाए पहनाकर जोरदार स्वागत कर रहे हैं जिससे लगने लगा है कि इस बार कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है। बता दें कि वार्ड नंबर 11 गुलाबो ढकिया फेसियापुरा में वार्ड वासियों ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जिस रास्ते से गुजर रहे थे उसे रास्ते में पड़ने वाले घरों के लोग उनका फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत कर रहे थे। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो हर तरफ कांग्रेस मय हो गया हो।

इस दौरान गुलाबो ढकिया में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने उनका फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने भाजपा के मेयर प्रत्याशी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने दल बदलू व्यक्ति को टिकट देकर उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास काशीपुर में कोई ऐसा नेता नहीं था जो पुराना हो। उन्होंने कहा कि क्या जनता ऐसे दल बदलू नेता को अपना जन प्रतिनिधि बनाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता ऐसे व्यक्ति को कभी भी अपना जन प्रतिनिधि नहीं बनाएगी जो दल बदल कर चुनाव लड़ रहा हो। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के मेयर ने पिछले 15 वर्षों में काशीपुर का विकास नहीं किया उन्होंने कहा कि आप गुलाबो ढकिया की सड़कों पर ही नजर मार लो तो तुम्हारे समझ में आ जाएगा की कितना विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि यह गुलाबो ढकिया की सड़क ही टूटी हुई नहीं है बल्कि पूरे शहर में जिधर देखो उधर सड़के टूटी पड़ी है नालियां टूटी पड़ी है कूड़े के ढेर इधर-उधर लगे हुए दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि जो सिविल लाइन पंडित नारायण तिवारी जी के जमाने में बनी थी उससे 10 कम आगे तक भी भाजपा मेयर के द्वारा नहीं बनवाई गई। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ एक बार कांग्रेस के हाथ के पंजे पर मोहर लगाकर काशीपुर का मेयर बनाएं तो वह काशीपुर में विकास के नए आयाम लिख देंगे।