Share This Story !
जसपुर रहस्यमई ढंग से घर से लापता किशोरी का सप्ताह भर बाद भी सुराग नहीं लग पाया है पुलिस किशोरी को बरामद करने में नाकामयाब साबित हो रही है उसी क्रम में लापता किशोरी के भाई ने भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक का घेराव कर किशोरी की बरामदगी की गुहार लगाई है बता दें कि जसपुर क्षेत्र के गांव अंगदपुर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री 12वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा विगत 26 नवंबर को सुबह 9:30 स्कूल गई थी। सायं 4 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों तथा रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर तलाश किया गया।
परंतु उसका कहीं पता नहीं लग सका इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि पड़ोस में रहने वाला नकुल उर्फ शिटू पुत्र महेन्द्र सिंह उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा नाबालिग छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। परंतु 1 सप्ताह से भी अधिक का समय होने के उपरांत भी पुलिस किशोरी तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है आरोपी तथा किशोरी की बरामदगी को लेकर पीड़िता के भाई ने भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट का घेराव कर किशोरी की जल्द से जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है एएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों का कहना है कि घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद पुलिस छात्रा को बरामद नहीं कर सकी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने उन्हें किशोरी तथा आरोपी की अति शीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है इस संबंध में जब अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस गुमशुदा किशोरी की बरामदगी के लिए तलाश में जुटी हुई है जल्द ही आरोपी व किशोरी को बरामद कर लिया जायेगा। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा खिलेंद्र चौधरी गोकुल सिंह महेंद्र पाल सिंह प्रेम सिंह धीरेंद्र चौधरी आदि के अलावा गुमशुदा किशोरी के परिजन तथा ग्रामीण शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675