Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
हमारे समाचारों को सभी भाषाओं में पढ़ने के लिए लैंग्वेज सेलेक्ट कर भाषा चेंज करके हमारी खबरें आसानी से पढ़ सकते हैं
काशीपुर । 5 दिसंबर 2020 किसानों के देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तथा किसान कांग्रेस ने रामनगर रोड स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय में केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार का पुतला फूंका ।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश सचिव राजू छीना तथा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्र हुए रामनगर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए।
जहाँ केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लिये गये कृषि बिल वापस लेने की मांग की और इन तीनों बिलों को किसान हित में तत्काल वापस लेने की मांग की।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी तथा कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार का पुतला भी फूंका।
विरोध प्रदर्शन में मौजूद
किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजू छीना तथा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने किसान बिलों को काला कानून बताया और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की। दोनों नेताओं ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों का हित नहीं चाहती।
प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश कांग्रेस सचिव मुक्ता सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि ढींगरा, राशिद फारूकी, सचिन नाडिग, हरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृत देओल, लवप्रीत सिंह, सोनू बाजवा, दिलबाग सिंह, मेजर सिंह, गुरतेज सिंह, जगरूप आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा किसान मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675