Share This Story !
काशीपुर। 20 जनवरी 2025 जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही वैसे राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जमीन पर उतरकर कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को प्रचंड जीत मिले कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भाजपा पर हमलावर हो रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती अलका पाल ने भाजपा पर हमला करते हुए काशीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह छोटा चुनाव है।

भाजपा के पास विकास के मुद्दे नहीं है वह सिर्फ धर्म के आधार पर जनता को गुमराह कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से भाजपा ही काशीपुर मेयर सीट पर काबिज रही 5 वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष रहे और 10 वर्ष से लगातार काशीपुर में भाजपा का ही मेयर रहा है परंतु काशीपुर क्षेत्र का जो विकास होना था भाजपा के द्वारा नहीं किया गया जबकि केंद्र में भाजपा की सरकार है राज्य में भाजपा की सरकार है और काशीपुर का मेयर भी भाजपा का ही था परंतु काशीपुर का विकास नहीं हुआ काशीपुर आज भी समस्याओं का गढ़ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को नगर के कोने-कोने से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 23 जनवरी को हाथ के पंजे के निशान पर मोहर लगाकर मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को तथा वार्ड पार्षदों के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की है।