Share This Story !
काशीपुर। 7 फरवरी 2025 नगर निगम चुनाव संपन्न होने के बाद आज प्रदेश भर में जगह-जगह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है तो वही काशीपुर में भी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर निगम परिसर में आयोजित किया गया इस दौरान महापौर को जिला अधिकारी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा महापौर द्वारा निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।

बता दे की नगर निगम प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया नए निर्वाचित महापौर दीपक वाली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तदुपरांत महापौर दीपक वाली ने नवनिर्वाचित 40 पार्षदों का स्वागत करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नगर वासियों तथा भाजपा के पदाधिकारी के साथ अन्य राजनीतिक दल के नेता भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व महापौर दीपक वाली ने पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल को भीड़ के बीच में बैठा देख वह मंच से खुद उन्हें लेने के लिए पहुंचे और पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल को भीड़ के बीच से उठाकर अपने साथ मंच पर ले गए जहां पर उन्होंने उन्हें अपने साथ सम्मान पूर्वक बैठाया।

महापौर के द्वारा पूर्व विधायक को भीड़ के बीच से उठाकर सम्मान सहित ले जाने की मौजूद जनता ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।

शपथ ग्रहण का शुभारंभ शंखनाद कर किया इसके बाद जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने दीपक बाली को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद महापौर दीपक वाली ने 40 वार्डों के पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्कूली छात्रओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होने कहा कि नये बोर्ड के गठन से काशीपुर शहर विकास की नई उचाईयों को छुएगा ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होने कहा कि शहर की जो भी समस्याएं है वह प्राथमिकता से समाधान हो सकेगा व विकास के कार्य और तेजी से हो सकेगा। उन्होने कहा कि नये बोर्ड के गठन से सभी के सहयोग से शहर साफ, सुथरा, स्वच्छ व सुन्दर बन सकेगा।

मेयर दीपक बाली ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर निगम बोर्ड की बैठक कर काशीपुर के विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार कर सभी कार्य प्राथमिकता से कराये जायेगें। उन्होने कहा कि सभी पार्षदों के साथ मिलकर काशीपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुन्दर बनाने के लिए कार्य करेगें।

इस अवसर पर मंच पर मंचासीन नगर आयुक्त विवेक राय, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व महापौर उषा चौधरी, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पीसीयू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा,भाजपा नेता आशीष गुप्ता, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मुक्ता सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ो की संख्या में आमजन मौजूद रहे।