Share This Story !
रूद्रपुर।17 फरवरी 2025 तीन दिवसीय 17वीं अर्न्तराष्ट्रीय एग्रीकल्चर साइंस कॉग्रेंस का अयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए बता दें कि गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आगामी 20 फरवरी से 22 फरवरी तक तीन दिवसीय 17वीं अर्न्तराष्ट्रीय एग्रीकल्चर साइंस कॉग्रेंस का अयोजन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा ने सोमवार को पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होने सभी व्यवस्थाऐं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उत्तराखण्ड राज्य की रजत जंयती वर्ष पर आयोजित 17वीं अर्न्तराष्ट्रीय एग्रीकल्चर साइंस कॉग्रेंस में देश-विदेश के लगभग 2000 वैज्ञानिकों के साथ प्रगतिशील किशान भी प्रतिभाग करेंगे।निरीक्षण के दौरान कुलपति पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक प्रशासन एवं निगरानी बीएस चलाल, प्रो0 ऐ एस नैन, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट आदि मौजूद थे।