Share This Story !
रूद्रपुर। 22 फरवरी 2025 उधम सिंह नगर। जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में नि:शुल्क चतुर्थ जिला स्तरीय महिला जु-जित्सू प्रतियोगिता 2025 का आयोजन कल दिनांक 23 फरवरी 2025 को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर के हॉल में किया जाएगा। जानकारी देते हुए जिला महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के प्रति सभी महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त व जागरूक करना है।

जिससे कि सभी बालिकाएं व महिलाएं आत्मरक्षा को सीखते हुए अपने जीवन में आत्मरक्षा को प्रथम स्थान देकर अपनी रक्षा कर सकें। जिसके लिए जिला जु-जित्सू एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष नि:शुल्क जु–जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ओर आगे महासचिव भारती ने कहा कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से लगभग 150 बालिकाएं विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की जुजित्सू फाइटिंग स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी। जिनमें अधिकांश बालिकाएं वर्तमान समय में र.म.सा. एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे रानी लक्ष्मी बाई आत्म–सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही हैं। तथा प्रतियोगिता में निष्पक्ष परिणाम के लिए एशियाई खिलाड़ी व जिला खेल विभाग के जु-जित्सू कोच कमल सिंह की देखरेख में एक एक निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।